महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख की अपील पर बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने भी सारे सोशल मीडिया पर प्लेटफॉर्म की डीपी यानी डिस्प्ले फोटो बदल ली है। इन सभी ने महाराष्ट्र पुलिस का लोगो अपने इंस्टाग्राम, ट्विटर और फेसबुक जैसे सभी प्लेटफॉर्म पर लगा लिया है। साथ ही कोरोना के लिए दिन-रात लड़ रहे इन वॉरियर्स को अपनी ओर से सलाम किया है।
करण जौहर ने लिखा -हम मुंबई पुलिस के आभारी हैं जो बिना थके हमारी सुरक्षा के लिए इस मुश्किल समय में भी लड़ रही है। हम आभारी हैं, इसलिए ये एक छोटी सी कोशिश है उनके प्रति अपना सम्मान दिखाने की।

अक्षय,माधुरी, कार्तिकने भीबदली फोटो
अनिल देशमुख की इस अपील के बाद अक्षय कुमार और माधुरी दीक्षित ने अपने प्रोफाइल फोटो बदल दिए हैं। अक्षय ने इस बारे में कुछ नहीं लिखा। लेकिन माधुरी ने ट्वीट करते हुए लिखा-मुंबई पुलिस का जितना शुक्रिया करें कम है। उसके निस्वार्थ काम जो वे हमारे लिए कर रहे हैं। हम अपनी डिस्प्ले बदल रहे हैं, सिर्फ इतना बताने के लिए हम उनके कितने शुक्रगुजार हैं।

इस लिस्ट में कार्तिक आर्यन का नाम भी शामिल है, जिन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर मुंबई पुलिस को धन्यवाद कहा है।
##Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/3dwJwtm
May 11, 2020 at 02:20PM
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3chR9Ul