मदर्स डे पर दिव्या सेठ शाह ने शेयर की खूबसूरत कविता, बताया कैसा है हर मां नजरिया

दुनिया भर में हर मां को खास महसूस करवाने के लिए आज के दिन हर कोई पूरी तैयारी रखता है। इसी बीच एक्ट्रेस दिव्या सेठ ने शॉर्ट वीडियो 'मां की आंख' के जरिए लोगों को मां की फीलिंग्स और सोच पर एक खूबसूरत कविता सुनाई है।

हाल ही में दिव्या ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से 'मां की आंख' वीडियो शेयर किया है। वीडियो में दिखाया गया है कि कुछ बच्चे अपनी मां के रवैये की शिकायत कर रहे हैं और उनके बार-बार सवाल करने से परेशान हैं। बाद में बच्चों के सभी सवालों का जवाब देते हुए दिव्या बताती हैं कि आखिर मां इतने सवाल क्यों करती है।

इस वीडियो को रेडियो जॉकी अबीर लाहिड़ी ने निर्देशित किया है। 'मां की आंख' वीडियो पर बात करते हुए अबीर लिखते हैं, 'ये मेरा सपना था। ऐसा सपना जिसके साथ मैं रोज जागता था। आखिरकार ये पूरा हो गया है। आशा है ये आपको पसंद आएगा'। वीडियो की स्क्रिप्ट और कॉन्सेप्ट भी अबीर ने ही तैयार किया है। इसे शेयर करते हुए उन्होंने दिव्या सेठ का आभार भी जताया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Divya Seth Shah shares beautiful poem on Mother's Day, shares why every mother care so much

https://ift.tt/2Lf4n8n
May 10, 2020 at 10:44AM
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2yHTI3w
Previous Post Next Post

Contact Form