दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर एबी डिविलियर्स ने भारतीय कप्तान विराट कोहली की तुलना टेनिस स्टार स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर से की। डिविलियर्स ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को स्पेनिश टेनिस स्टार राफेल नडाल की तरह बताया। इंस्टाग्राम पर लाइव चैटिंग के दौरान डिविलियर्स ने कहा कि कोहली ने पूरी दुनिया में रन बनाए हैं, जबकि स्मिथ मानसिक तौर पर काफी मजबूत हैं।
डिविलियर्स और कोहली इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के लिए 9 साल से साथ खेल रहे हैं। कोहली आरसीबी के कप्तान भी हैं। आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में स्मिथ नंबर-1 और कोहली दूसरे स्थान पर हैं।
‘स्मिथ का खेल नेचुरल नहीं लगता’
डिविलिर्स ने 2018 में क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। उन्होंने कहा, ‘‘कोहली काफी ज्यादा नेचुरल बॉल स्ट्राइकर हैं। वे फेडरर की तरह हैं। स्मिथ की बात करें तो वे बिल्कुल नडाल के जैसे हैं। स्मिथ मानसिक तौर पर काफी मजबूत हैं। वे रन बनाने का तरीका निकाल ही लेते हैं। उनका खेल नेचुरल नहीं लगता, लेकिन वे रिकॉर्ड तोड़ने की क्षमता रखते हैं। वहीं, कोहली ने दुनियाभर में रन बनाए हैं।’’
सचिन से ज्यादा बेहतर हैं कोहली
द.अफ्रीकी क्रिकेटर डिविलियर्सने कहा, ‘‘सचिन तेंदुलकर हम दोनों के लिए आदर्श हैं। जो उपलब्धियां उन्होंने हासिल की हैं, वे हमारे और हर एक युवा के लिए उदाहरण हैं। कोहली ने खुद भी सचिन को महान और क्रिकेट में नए मानक निर्धारित करने वाला बताया है। हालांकि, मेरा खुद का व्यक्तिगत मानना है कि लक्ष्य का पीछा करते हुए कोहली सबसे शानदार होते हैं। तेंदुलकर हर एक परिस्थित में बेहतरीन थे, लेकिन लक्ष्य का पीछा करने की बात हो तो, ऐसी स्थिति में कोहली शीर्ष पर रहते हैं। जब विराट बल्लेबाजी करते हैं, तो कोई भी लक्ष्य सुरक्षित नहीं रह सकता।’’
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/2WlZAZi May 12, 2020 at 10:57AM
https://ift.tt/1PKwoAf