अनिल कपूर ने वेडिंग एनिवर्सरी से पहले शुरू किया जश्न, पहली किश्त में सुनाई सुनीता को प्रपोज करने की कहानी

अनिल कपूर ने इंस्टाग्राम पर अपनी लव स्टोरी शेयर की है। 19 मई को उनकी शादी की सालगिरह है। लेकिन इससे पहले ही उन्होंने सेलिब्रेशन शुरू कर दिया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए बताया कि कैसे उन्होंने कॅरियर और प्यार में से प्यार को चुनना पसंद किया।

पहली किश्त में सुनाई प्रपोज करने की कहानी

वीडियो में अनिल कह रहे हैं- यह एक लम्बी प्रेम कहानी है, जिसकी शुरुआत 17 मई की रात को हुई थी। मैं कोई बड़ी फिल्म साइन करने जा रहा था, जो मेरे कॅरियर का बड़ा कदम साबित होने वाली थी और 18 को मैंने उससे भी बड़ा कदम उठाया था।

एक वक्त ऐसा आया कि मुझे कॅरियर और प्यार में से किसी एक को चुनना था, मैंने प्यार को चुना और 18 को सुनीता को प्रपोज कर दिया। मैंने अपनी गर्लफ्रैंड सुनीता के सामने अपनी पत्नी बनने का प्रस्ताव रखा।

लोग सालगिरह मनाते हैं, लेकिन हम प्रपोजल की एनिवर्सरी भी मनाते हैं। हम खुद को यह कभी नहीं भूलने देते कि हम कितने भाग्यशाली हैं।वेडिंग स्टोरी देखने के लिए कल तक इंतजार कीजिए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Anil Kapoor begins celebrations before wedding anniversary with sharing his story to propose Sunita

https://ift.tt/2ZgyHHR
May 18, 2020 at 06:03PM
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ThUf35
Previous Post Next Post

Contact Form