वेटरन एक्टर ऋषि कपूर ने 30 अप्रैल को अपनी आखिरी सांस ली हैं। दिग्गज एक्टर को खोने के दुख से आज भी बॉलीवुड में शोक की लहर है जिसके चलते आए दिन सेलेब्स ऋषि की तस्वीरें और वीडियोज शेयर कर रहे हैं। ऋषि कपूर की करीबी रह चुकीं एक्ट्रेस रवीना टंडन ने भी उनका एक अनदेखा वीडियो शेयर किया है जिसमें ऋषि उनके पिता के लिए इमोशनल मैसेज दे रहे हैं।
रवीना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से ऋषि का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘प्रिय चिंटू अंकल, आपको रोज याद किया जा रहा है। न्यूयॉर्क में इलाज करवाने जाने से ठीक पहले उन्होंने पापा के लिए ये वीडियो रिकॉर्ड की थी। और पापा के बर्थडे में अचानक हमारे पास पहुंचकर हमें सरप्राइज दिया था। आप हमेशा घर पर और हमारे दिलों में रहेंगे चिंटू अंकल’।
रवीना टंडन के पिता रवी टंडन डायरेक्टर और प्रोड्यूसर हैं। उन्होंने ऋषि कपूर के साथ ‘खेल खेल में’, ‘झूठा कहीं का’, ‘राही बदल गए’ और ‘आन और शान’ फिल्मों में काम किया है जिसके बाद से ही दोनों के बीच 42 साल की गहरी दोस्ती थी। सामने आया वीडियो रवि टंडन जी के जन्मदिन का है जिसमें ऋषि ने उन्हें वीडियो मैसेज के जरिए बर्थडे विश किया है। इसके बाद ऋषि सरप्राइज देते हुए उनके घर भी पहुंचे थे।
बचपन से ऋषि कपूर के करीब रही हैं रवीना
ऋषि कपूर के निधन के बाद रवीना ने भावुक पोस्ट शेयर करते हुए उनके साथ बिताए हुए बचपन के दिन याद किए थे। रवीना ने बताया कि ऋषि जी ने बिना बताए नीतू से एंगेजमेंट कर ली थी जिसके बाद रवीना को मनाने के लिए उन्होंने रवीना को पैरिस से डॉल खरीदकर दी थी। ये डॉल रवीना की पहली वॉकी-टॉकी डॉल थी। रवीना और ऋषि साल 1995 में आई फिल्म ‘साजन की बाहों’ में भा साथ काम कर चुके हैं।
##
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/2zk8BZM
May 09, 2020 at 01:20PM
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2LfQo2m