पूर्व भारतीय कोच और ऑस्ट्रेलियन दिग्गज क्रिकेटर ग्रेग चैपल ने टेस्ट क्रिकेट पर चिंता जताई है। उन्होंने कहा, ‘टेस्ट क्रिकेट को भारत ने ही होल्ड किया है, जिस दिन भारत खेलना छोड़ देगा उस दिन टेस्ट क्रिकेट भी मर जाएगा।’ उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की भी जमकर तारीफ की और उन्हें बेस्ट फिनिशर बताया।चैपल ने कहा, ‘मैंने भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड के अलावा किसी अन्य देश को नहीं देखा, जो अपने युवा खिलाड़ियों को टेस्ट खेलने के लिए प्रेरित करता हो। मैं टी20 के खिलाफ नहीं हूं, ये आसानी से बेचा जा सकता है। कोहली टेस्ट क्रिकेट को एक बेहतरीन फॉर्मेट बता चुके हैं, इसलिए उम्मीद है कि ये जीवित रहेगा। टेस्ट शानदार क्रिकेट है क्योंकि इसमें आप गेंदबाज और बल्लेबाज को जज कर सकते हैं।’
धोनी किसी भी गेंद पर तेज हिट लगा सकते हैं: ग्रेग
चैपल ने प्लेराइट फाउंडेशन के लाइव सेशन में धोनी की जमकर तारीफ की। चैपल की कोचिंग में ही धोनी ने करिअर की सबसे बड़ी 183 रन की पारी खेली थी। चैपल ने कहा, ‘धोनी किसी भी बॉल पर तेज हिट लगा सकते हैं। वे सबसे पावरफुल बल्लेबाज हैं। निश्चित रूप से वे दुनिया के बेस्ट फिनिशर हैं।’
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/3dIopUS May 13, 2020 at 08:06AM
https://ift.tt/1PKwoAf