करीना कपूर ने शेयर किया अपना वीकेंड मूड, सैफ के साथ थ्रोबैक तस्वीर में कर रही हैं खूबसूरत पोज

कुछ ही समय में इंस्टा क्वीन बन चुकीं करीना कपूर खान लगातार अपनी अपडेट और थ्रोबैक तस्वीरों से फैंस को एंटरटेन कर रहे हैं। लॉकडाउन में बंद एक्ट्रेस ने अपनी साल 2009 के मोरक्को ट्रिप को याद करते हुए एक खूबसूरत थ्रोबैक तस्वीर शेयर की है जिसमें वो सैफ के साथ पोज करती नजर आ रही हैं।

लाल सिंह चड्ढा एक्ट्रेस करीना कपूर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘सैटर्डे (शनिवार) मूड। मोरक्को 09’। इसमें करीना ने फॉर्मल मिनी ड्रेस के साथ हैंड बैग और डार्क शेड ग्लासेज पेयर किए हैं। दूसरी तरफ सैफ भी पर्पल शर्ट और सफेद पैंट में काफी स्मार्ट दिख रहे हैं।

सामने आई तस्वीर करीना और सैफ की फिल्म ‘एजेंट विनोद’ के सेट की हैं। श्रीराम राघवन के निर्देशन में बनी इस फिल्म को 23 मार्च 2012 में रिलीज किया गया था। इस फिल्म के कुछ महीनों बाद ही सैफ करीना ने मुंबई में 16 अक्टूबर 2012 में शादी कर ली थी। ‘एजेंट विनोद’ से पहले भी करीना ‘ओमकारा’, ‘कुर्बान’ और ‘टशन’ फिल्म में सैफ के साथ काम कर चुकी हैं।

एजेंट विनोद फिल्म की शूटिंग करते हुए सैफ-करीना।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Kareena Kapoor khan shares her saturday mood, posing in a throwback picture with hubby Saif

https://ift.tt/3bfoAp5
May 09, 2020 at 04:35PM
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2SSIT5E
Previous Post Next Post

Contact Form