करीना कपूर को आई पुराने दिनों की याद, ग्रुप फोटो शेयर कर बोलीं- 'सोशल डिस्टेंस नहीं सिर्फ प्यार था मगर अब दो गज की दूरी'

करीना कपूर खान इंस्टाग्राम पर एंट्री लेते ही इंस्टा क्वीन बन चुकी हैं। शेयर की गई तस्वीरों के साथ उनके मजेदार कैप्शन भी लोगों का खूब ध्यान खींच रहे हैं। लॉकडाउन में एक लंबे समय से घर में बंद एक्ट्रेस ने पुरानी ग्रुप फोटो के साथ पुराने दिनों को याद किया है।

करीना ने शुक्रवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'अच्छे पुराने दिन, कोई सोशल डिस्टेंसिंग नहीं सिर्फ प्यार। मगर अभी के लिए दो गज की दूरी और घर पर रहना। तस्वीर में करीना सरसो के खेतों में नजर आ रही हैं, उनके साथ उनकी मेकअप और स्टाइलिंग टीम भी पोज करती दिख रही है।

लॉकडाउन के पहले करीना फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' की चंडीगढ़ में शूटिंग कर रही थीं मगर लॉकडाउन के चलते शूटिंग रोक दी गई थी। तस्वीरों में नजर आ रहे खेत और करीना के लुक को देखते हुए अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये उसी फिल्म की शूटिंग की तस्वीरें हैं। फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' को क्रिसमस के मौके पर रिलीज किया जाएगा जो कि हॉलीवुड फिल्म 'फॉरेस्ट गम्प' की रीमेक है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Kareena Kapoor remembers the old days, shared a group photo and said -'no social distancing only love. But for now do gaj ki doori'

https://ift.tt/2yvSGro
May 08, 2020 at 04:06PM
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2yvSGaS
Previous Post Next Post

Contact Form