बोनी कपूर के घर में रहने वाले नौकर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव, प्रोड्यूसर ने खुद को परिवार समेत क्वारैंटाइन किया

बोनी कपूर के घर ग्रीन एकर्स में काम करने वाला एक नौकर कोरोनावायरस से संक्रमित पाया गया है। 23 वर्षीय चरण साहू नाम का यह नौकर फिल्ममेकर के घर में ही रहता है। उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद बोनी ने अपने आपको परिवार समेत क्वारैंटाइन कर लिया है। बोनी अंधेरी (मुंबई) के लोखंडवाला इलाके में रहते हैं। इसी बिल्डिंग में अभिनेत्री तब्बू और टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी का भी निवास है।

16 मई से बिगड़ी नौकर की तबियत
बोनी कपूर की मानें तो चरण की तबियत 16 मई की शाम से बिगड़ी थी। उन्होंने उसे जांच के लिए भेजा और आइसोलेशन में भी रखा। रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो सोसाइटी के अधिकारियों से बात कर बीएमसी को सूचना दी गई। इसके तुरंत बाद बीएमसी और राज्य सरकार के अधिकारियों द्वारा चरण को क्वारैंटाइन सेंटर ले जाया गया।

परिवार और अन्य नौकर ठीक: बोनी
बोनी ने आगे कहा, "मैं, मेरे बच्चे और घर के अन्य कर्मचारी सभी ठीक हैं। हममें से किसी में भी इस बीमारी के लक्षण नहीं दिख रहे हैं। दरअसल, लॉकडाउन शुरू होने के बाद से हमने अपना घर नहीं छोड़ा।"

'बीएमसी और महाराष्ट्र सरकार का शुक्रिया'
बोनी ने महाराष्ट्र सरकार और बीएमसी का शुक्रिया अदा करते हुए कहा, "तेजी से प्रतिक्रिया के लिए हम महाराष्ट्र सरकार और बीएमसी के शुक्रगुजार हैं। हम बीएमसी और उनकी मेडिकल टीम द्वारा दिए गए निर्देशों और सलाह का पूरी तरह पालन करेंगे। हमें यकीन है कि चरण जल्द ही ठीक होकर घर लौट आएगा।"



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बोनी कपूर के साथ उनकी और दिवंगत श्रीदेवी की दोनों बेटियां जान्हवी और खुशी रहती हैं। जबकि उनकी पहली पत्नी मोना शौरी के दोनों बच्चे अर्जुन और अंशुला अलग रहते हैं।

https://ift.tt/3g61HrM
May 19, 2020 at 04:26PM
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3cWH9A0
Previous Post Next Post

Contact Form