राणा दग्गुबाती ने गर्लफ्रेंड मिहिका बजाज से की सगाई, इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर कर लिखा, 'अब सब ऑफिशियल हो गया'

फिल्म ‘बाहुबली’ में भल्लालदेव का किरदार निभाने वाले साउथ सुपरस्टार राणा दग्गुबाती ने लॉकडाउन के बीच खुशखबरी सुनाई है। उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड मिहिका बजाज से सगाई कर ली है।

राणा ने इसका खुलासा खुद अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में मिहिका के साथ तस्वीर शेयर करते हुए किया और लिखा, और अब सब ऑफिशियल हो गया। तस्वीर में राणा और मिहिका ट्रेडिशनल कपड़े पहने हैं और हंस रहे हैं।

सोनम कपूर की करीबी हैंमिहिका: राणा की होने वाली दुल्हनियामिहिका हैदराबाद में इंटीरियर डिजाइनर हैं और साथ ही इवेंट मेनेजमेंट कंपनी भी चलाती हैं। उन्होंने मुंबई और लंदन से पढ़ाई की है।

सोनम कपूर भी मिहिका की अच्छी दोस्त हैं। मिहिका सोनम की शादी में भी पहुंची थीं और अक्सर उनके साथ पोस्ट शेयर करती हैं।

राणा ने जब मिहिका के साथ अपने रिश्ते की सोशल मीडिया पर पुष्टि की थी तो उन्हें बधाई देने वालों में सोनम और अनिल कपूर सबसे आगे थे।

साल के अंत तक होगी शादी: रिपोर्ट्स के मुताबिक, राणा के पिता सुरेश बाबू पिछले दिनों मिहिका के पेरेंट्स से मिले थे। इस दौरान शादी की तारीख को लेकर दोनों पक्षों में चर्चा हुई। हालांकि, लॉकडाउन के चलते दोनों की शादी अभी तो नहीं होगी लेकिन संभवतः इस साल के अंत तक दोनों शादी के बंधन में बंध सकते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Rana Daggubati engaged to girlfriend Mihika Bajaj, shared a picture on Instagram and wrote, 'Now all is official'

https://ift.tt/2zXOHnw
May 21, 2020 at 12:11PM
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3bRFwCC
Previous Post Next Post

Contact Form