कार्तिक आर्यन ने शेयर किया इम्तियाज अली के साथ काम करने का अनुभव, कहा- वो डायरेक्टर नहीं हैं, जादुगर हैं

कार्तिक आर्यन हाल ही में सारा अली खान के साथ 'लव आज कल 2' में नजर आए हैं। इस फिल्म के निर्देशक इम्तियाज अली कार्तिक के पसंदीदा फिल्ममेकर हैं ऐसे में एक्टर ने उनके साथ काम करने के अपने अनुभव को शेयर करते हुए उनके लिए एक इमोशनल नोट लिखा है।

'लव आज कल 2' एक्टर ने सेट की कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'जब आप पहली बार फिल्म करने का सोचते हो तो आप घंटो तक शीशे के सामने रियाज करते हैं और कामयाब होते हैं। फिर आपको फिल्म मिलती है। फिर आप कैमरा देखते हैं।ये कैमरा उस सूटकेस से बड़ा है जिसे लेकर आप मुंबई आए थे। ब्राइट लाइट्स आपको एक इंच के टेप पर लैंड ना करने के लिए चिल्लाती हैं जिससे सबका समय खराब हो गया है। पहले कुछ साल ऐसा दिखाने में निकल जाते हैं कि आप नर्वस नहीं हैं'।

इम्तियाज डायरेक्टर नहीं हैं जादूगर हैं

'जब आपको इम्तियाज कहानी फिल्म की कहानी सुनाते हैं तो आप सपनों में खो जाते हैं। मुझे सेट का कैमरा याद नहीं हैं मैं जब भी कट होने के बाद देखता था तो वो मेरे सामने खड़े होते थे। मुझे कभी उतना प्यार और सराहना नहीं मिली जितना लव आज कल की इस परफॉर्मेंस से मिली है। एक एक्टर के लिए शीशे के सामने खड़े होने के माहौल से बेहतर कुछ नहीं है और इम्तियाज आपको वहां लेकर जाते हैं। यही वजह है कि सभी ग्रेट एक्टर उनकी फिल्मों का हिस्सा रहे हैं'।

आगे कार्तिक ने लिखा, 'इम्तियाज अली डायरेक्टर नहीं हैं, जादूगर हैं। शुक्रिया सर मुझे मेरे करियर की अब तक की सबसे बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए'। 14 फरवरी को रिलीज हुई फिल्म 'लव आज कल 2' ने 52 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Kartik Aryan shares his experience of working with his favorite fimlmaker Imtiaz Ali, said- he is not a director, is a magician'

https://ift.tt/2LcvQaI
May 08, 2020 at 12:35PM
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2WvsqFe
Previous Post Next Post

Contact Form