विद्या बालन की 'शकुंतला देवी' का भी होगा डिजिटल प्रीमियर, जल्द होगी रिलीज डेट की घोषणा

लॉकडाउन के बीचविद्या बालन की फिल्म 'शकुंतला देवी' के मेकर्स ने भी इसके डिजिटल प्रीमियर की तैयारी कर ली है। ये फिल्म जल्द हीओटीटी प्लेटफॉर्म 'अमेजन प्राइम' पर रिलीज होगी। विद्या और फिल्म से जुड़े अन्य लोगों ने शुक्रवार को इस बारे में सोशल मीडिया पर जानकारी दी। हालांकिफिलहाल फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा नहीं की गई है।

ये फिल्म मानव कम्प्यूटर के नाम से मशहूर प्रसिद्ध गणितज्ञशकुंतला देवीके जीवन पर आधारित है। इस फिल्म में विद्या के अलावा सान्या मल्होत्रा औरअमित साध भी नजर आएंगे। अमित ने शकुंतला देवी के दामाद अजय का रोल किया है,वहीं सान्या ने शकुंतला देवी की बेटी अनुपमा बैनर्जीका रोल किया है।

'गुलाबो-सिताबो' का भी होगा डिजिटल प्रीमियर

इससे एक दिन पहले ही अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना स्टारर फिल्म 'गुलाबो-सिताबो' के भी डिजिटल प्रीमियर होने की घोषणा की गई थी। जो कि 12 जून को अमेजन प्राइम पर होगा।


इससे पहले फिल्म की रिलीज डेट 8 मई तय की गई थी


##

फिल्म की शूटिंग शुरू होने के वक्त विद्या ने ये पोस्ट की थी...


##

##



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Vidya Balan sanya malhotra starrer film Shakuntala Devi will release very soon on amazon prime video

https://ift.tt/3btGWmw
May 15, 2020 at 10:54AM
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2T7ai3Y
Previous Post Next Post

Contact Form