इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के सीईओ वेंकी मैसूर ने इंग्लैंड की क्रिकेट लीग ‘द हंड्रेड’ को लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा है कि हर तरफ यह खबर है कि हम द हंड्रेड लीग में निवेश करना चाहते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है। यदि हमें निवेश का प्रस्ताव मिलता है, तो हम इसका मूल्यांकन कर सकते हैं। ‘द हंड्रेड’ इसी साल जुलाई में होना था, लेकिन कोरोनावायरस के कारण एक साल टाल दिया गया है। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने खिलाड़ियों के साथ किया गया कॉन्ट्रेक्ट भी खत्म कर दिया है।
ब्रिटिश न्यूजपेपर द टेलिग्राफ ने मंगलवार को मैसूर के हवाले से लिखा था कि वे द हंड्रेड लीग में निवेश का मौका तलाश रहे हैं। हालांकि, वैंकी मैसूर ने इन सभी खबरों को कयास बताए हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे पता है कि यह खबर चल रही है । मैंने इतना ही कहा कि अगर हमसे संपर्क किया जाएगा तो हम इस लीग में निवेश की संभावना पर गौर करेंगे।’’
केकेआर ने दो बार आईपीएल खिताब जीता है
केकेआर के मालिक बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान और जूही चावला हैं। इस टीम ने दो बार आईपीएल खिताब जीता है। इस फ्रेंचाइजी ने 2015 में कैरेबियाई प्रीमियर लीग की टीम त्रिनिदाद एंड टोबैगो रेड स्टील भी खरीदी थी, जो अब त्रिनबैगो नाइट राइडर्स है। मैसूर ने कहा, ‘‘हम आईपीएल में सबसे बड़ा और क्रिकेट में एकमात्र वैश्विक ब्रांड हैं। इसी कारण दुनियाभर में क्रिकेट लीग हमसे जुड़ना चाहती हैं।’’
इंग्लिश लीग में पुरूषों और महिलाओं की 8- 8 टीमें भाग लेंगी
‘द हंड्रेड’ लीग में पुरूषों और महिलाओं की 8- 8 टीम को भाग लेना था। पिछले साल अक्टूबर में लीग की 8 टीमों ने ड्राफ्ट के जरिए पुरुष खिलाड़ियों का चयन कर लिया था। जबकि महिला टीम के लिए खिलाड़ियों की चयन प्रक्रिया चल रही थी। ईसीबी ने गर्मी की छुट्टियों को ध्यान में रखकर ‘द हंड्रेड’ लीग शुरू करने की योजना बनाई गई थी। प्रत्येक फ्रैंचाइजी की एक महिला और एक पुरूष टीम होगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/3djp4ft May 06, 2020 at 03:15PM
https://ift.tt/1PKwoAf