कोरियोग्राफर सरोज खान ने इंस्टाग्रााम पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वे देशवासियों से वॉरियर्स की रिस्पेक्ट करनेअपील करते हुए नजर आ रही हैं। सरोज ने इस वीडियो में कहा है-आप क्यों नहीं समझते हैं। बच्चों से जिंदगी मत छीनो। कुछ तो रिस्पेक्ट दिखाओ।भगवान के वास्ते, अल्लाह के वास्ते अपनी देखभाल करो। घर पर रहो।
क्राय सुपरस्टार अमेरिका की जज भी बनीं : इसके अलावा सरोज ने एक और वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने वर्चुअल डांस शो की जानकारी दी है। इस शो का नाम क्राय सुपरस्टार अमेरिका 2020 है। जिसमें बच्चों के डांस वीडियो अपलोड किए जाएंगे और उसका जजमेंट सरोज खान करेंगी। हालांकि इन दोनों ही वीडियोज में सरोज खान की सेहत पहले जैसी नहीं दिख रही है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/2YFQhF4
May 06, 2020 at 01:07PM
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2L0WhQO