जेमी लीवर ने की आशा भोसले की मिमिक्री, हंगामा हो गया सॉन्ग की तर्ज पर गाया कोरोना हो गया

कॉमडेयिन जॉनी लीवर की बेटी जेमी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे आशा भोसले की आवाज में गाना गाते हुए नजर आ रही हैं। यह एक मिमिक्री वीडियो है। जेमी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा है- जनता की विशेष डिमांड परआशा जी कुछ कहना चाहती हैं, गौर से सुनो।

वीडियो में दिया मैसेज

कोरोना वायरस के कारण देशभर में लॉकडाउन चल रहा है। इसीलिए जेमी ने भी अपने गाने को उसी तरह बताया कि घर पर ही रहना है। मास्क लगाना है, सैनिटाइजर यूज करना है। वरना कोरोना हो जाएगा। जेमी ने गाते हुए आशा जी का अटायर भी अपनाया और स्टाइल भी। बाद में उन्होंने कहा- ऐसा नहीं होना चाहएि, इसलिए घर बैठो इंडिया।

##

जेमी ने मार्च में पापा जॉनी केसाथ मिलकर पहला टिक टॉक वीडियो बनाया था।जॉनी और उनकी बेटी उनकी ही फिल्म के डायलॉग पर लिपसिंककर रहे थे। जॉनी जहां परेश रावल की एक्टिंग करते नजर आए तो वहीं उनकी बेटी अपने पापा के डायलॉग बोलती दिखीं।इस वीडियो को अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर करते हुए जॉनी ने लिखा, 'मेरी बेटी जेमी लीवर ने यह मेरे लिए किया और अब मैंने यह आपके लिए किया बापू परेश रावल।'



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Jamie Lever sang in Asha Bhosle style Corona Ho Gaya Song

https://ift.tt/2SWB0w0
May 12, 2020 at 04:24PM
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3brmJxM
Previous Post Next Post

Contact Form