घर के कोने में गिटार बजाते दिखा बेटा विराजवीर, आयुष्मान खुराना ने तस्वीर शेयर कर लिखा, 'तू भी बिलकुल मेरे जैसा'

आयुष्मान खुराना लॉकडाउन का वक्त अपनी फैमिली के साथ गुजार रहे हैं। वह अपनी फैमिली लाइफ से जुड़ी कई अपडेट्स भी सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं।

हाल ही में आयुष्मान ने इंस्टाग्राम स्टोरी में अपने बेटे विराजवीर की तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में 8 साल के विराज घर के एक कोने में बैठकर गिटार बजाते नजर आ रहे हैं। आयुष्मान ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, अपनी धुन में रहता है।तू भी मेरे जैसा है।

आयुष्मान-ताहिरा के हैं दो बच्चे: बेटे विराजवीर के अलावा आयुष्मान-ताहिरा की एक 6 साल की बेटी वरुश्का भी है।पिछले दिनों एक वेबसाइट से बातचीत में आयुष्मान ने खुलासा किया था कि वह लॉकडाउन में बेटे के साथ क्रिकेट, चेस तो बेटी के साथ पेंटिंग करके वक्त बिताते हैं।

आयुष्मान ने कहा था, 'यंग पेरेंट होने के काफी फायदे हैं।आपमें काफी एनर्जी होती है।मैं 28-30 की उम्र में दो बच्चों का पिता बन गया था, मैं खुश हूं कि मैंने यह दौर जीवन में जल्दी देख लिया। इस अनुभव से मुझे काफी कुछ सीखने को मिला है।' ताहिरा-आयुष्मान ने 2011 में शादी की थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Ayushmann Khurrana’s 8-year-old son Virajveer plays guitar, actor says ‘Tu bhi mere jaisa’

https://ift.tt/2Tc9P0c
May 18, 2020 at 12:20PM
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3e1GhdT
Previous Post Next Post

Contact Form