नीना गुप्ता की बेटी मसाबा ने पुलिस ऑफिसर्स को डोनेट किए डिजाइनर मास्क, बोलीं- ‘कई सेलेब्स के लिए डिजाइन किया है मगर इसे हमेशा याद रखुंगी’

कोरोनावायरस संक्रमण के खिलाफ चल रही इस जंग में हर कोई अपना योगदान दे रहा है। ऐसे में एक्ट्रेस नीना गुप्ता की बेटी मसाबा ने अपने डिजाइन किए हुए नए मास्क पुलिस ऑफिसर्स को डोनेट करते हुए उन्हें धन्यवाद किया है।

फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से मास्क डोनेट करते हुए कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। जिनके साथ उन्होंने लिखा, 'इससे मुझे बहुत खुशी मिली है। मैंने कई सेलेब्रिटीज के लिए डिजाइन किया है मगर इस पल को मैं हमेशा याद रखुंगी। इन बेहतरीन पुलिस ऑफिसर की स्वार्थहीन सेवा के लिए हमनेइन्हें अपने डिजाइन किए हुए नए मास्क दिए हैं'।

आगे उन्होंने लिखा, 'इन नॉन सर्जिकल रीयूजेबल मास्क को देते हुए हम उनका आभार जताना चाहते हैं। बिना रुके ये लोग देश के लोगों और देश की भलाई के लिए काम कर रहे हैं'। शेयर की गई तस्वीरों में महिला पुलिस अफसर मसाबा के डिजाइन किए हुए मास्क पहने नजर आ रही हैं। मसाबा ने बताया है कि उनके ब्रांड के मास्क की सेल से जो भी रेवेन्यू आएगी उसे वो चैरिटी में इस्तेमाल करेंगी।

##

एक्ट्रेस नीना गुप्ता की बेटी मसाबा इंडस्ट्री की एक जानी-मानी डिजाइनर हैं। लॉकडाउन के बीच जहां नीना अपने मुक्तेश्वर स्थित घर में सुंदर वादियों में समय बिता रही हैं वहीं मसाबा मुंबई में ही हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Neena Gupta's daughter Masaba donated designer masks to police officers, saying- 'I have designed for many celebs but will always remember this'

https://ift.tt/2WvA9Ds
May 06, 2020 at 02:26PM
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2L75Vl0
Previous Post Next Post

Contact Form