एक्ट्रेस सारा अली खान ने एकबार फिर सोशल मीडिया पर अपने बचपन के फोटोज शेयर किए हैं। जिनके जरिएउन्होंने फैंस को अपनी 23 साल पुरानीदो दोस्तों से मिलवायाहै। फोटोज शेयर करते हुए उन्होंने इन दोस्तों को लेकर अपनी भावनाएं भी बताईं और कहा कि जब तक ये मेरे साथ हैं, मैं जीतती रहूंगी।
सारा ने कुल तीन फोटोज शेयर किए, जिसमें से दो उनके बचपन के हैं, वहीं तीसरा कुछ साल पहले काहै। इनके साथ सारा ने लिखा, 'मोटा होने से लेकर दुबली होने तक (सचमुच) मैं आपको 8395 दिनों से जानती हूं। इशिका श्रॉफ और वेदिका पिंटो अगर तुम दोनों मेरी दोस्त रहोगीतो मैं हमेशा जीतती रहूंगी।'
लॉकडाउन के दौरान सारा कई बार अपने बचपन के फोटोज शेयर कर चुकी हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/2Lxfz09
May 14, 2020 at 11:54AM
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2yUA9VM