सुष्मिता सेन की बेटियों के फिटनेस ट्रेनर बने ब्वॉयफ्रेंड रोहमन शॉल, जिम्नास्टिक रिंग पर सिखाया वर्कआउट करना

सुष्मिता सेन लॉकडाउन टाइम अपने ब्वॉयफ्रेंड रोहमन शॉल और बेटियों अलीशा और रेने के साथ बिता रही हैं। सुष्मिता और रोहमन फिटनेस फ्रीक हैं और अक्सर साथ में वर्कआउट और योग करते हुए अपनी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। अब इन दोनों ने बेटियों में भी फिटनेस के प्रति उत्साह जगा दिया है।

हाल ही में सुष्मिता ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें रोहमन बेटियों के फिटनेस ट्रेनर बनकर उन्हें एक्सरसाइज करवाते नजर आ रहे हैं। सुष्मिता ने लिखा, मेरी जान, आप सबको बहुत प्यार करती हूं। सुष्मिता ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें अलीशा जिमनास्टिक रिंग पर लटकी हुई नजर आती हैं और रोहमन उन्हें देखते रहते हैं। वहीं रेने खड़ी रहती हैं।


अभी तक नहीं की शादी: 44 साल की सुष्मिता सेन ने अभी तक शादी नहीं है। सुष्मिता पिछले कुछ समय से अपने से 15 साल छोटे रोहमन को डेट कर रही हैं जो उनके साथ ही रहते हैं।

सुष्मिता ने दो बेटियां गोद ली है। 2000 में उन्होंने पहली बेटी को गोद लिया था, जिसका नाम उन्होंने रेने रखा। वहीं, जनवरी 2010 में उन्होंने एक और बेटी को गोद लिया, जिसका नाम उन्होंने अलीशा रखा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Sushmita Sen’s boyfriend Rohman Shawl turns fitness trainer for her daughters Renee, Alisah

https://ift.tt/2zrn7z4
May 12, 2020 at 12:36PM
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3dzhKMX
Previous Post Next Post

Contact Form