भाई इब्राहिम के बॉलीवुड डेब्यू पर बोलीं सारा, 'यह अभी सपना है और इसे सच करना उनके हाथ में है'

सैफ अली खान और अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम अली खान अपने मजेदार टिकटॉक वीडियो के कारण चर्चा बटोर रहे हैं। कम समय में ही उनकी सोशल मीडिया पर फैन फॉलोइंग भी बढ़ गई है। ऐसे में अब यह कयास लगने लगे हैं कि इब्राहिम जल्द बॉलीवुड में डेब्यू कर सकते हैं। वह डेब्यू करेंगे या नहीं, इस बारे में उनकी बहन सारा अली खान ने एक इंटरव्यू कुछ बातें शेयर की हैं।


एक्टिंग में है दिलचस्पी: सारा ने एक इंटरव्यू में कहा, इब्राहिम अभी कॉलेज भी नहीं गए हैं इसलिए फ़िलहाल एक्टिंग दूर की बात है। वह इसमें इंट्रेस्टेड हैं और उनमें एक्टिंग का पैशन जाग चुका है। अगर उन्हें एक्टिंग करनी है तो वह पहले लॉस एंजेलिस में जाकर इसकी पढ़ाई करेंगे। इस पेशे में बहुत मेहनत लगती है और काफी तैयारी भी करनी पड़ती है। यह अभी सपना है और इसे सच करना उनके हाथ में है।

सैफ भी दे चुके संकेत: इससे पहले एक इंटरव्यू मेंसैफ अली खान ने इब्राहिम के बॉलीवुड पर कहा था, 'मुझे नहीं पता कि मैं उसे लॉन्च करुंगा या नहीं। मगर बॉलीवुड उसके लिए एक अच्छा करियर हो सकता हैं। वो काफी स्पोर्टी है और उसे जॉब करने से ज्यादाफिल्मों में काम करना पसंद आएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Sara Ali Khan on brother Ibrahim's Bollywood career: 'A dream right now, making it a reality is on him'

https://ift.tt/2zr7o2F
May 09, 2020 at 05:56PM
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3bjXBJ0
Previous Post Next Post

Contact Form