अभिनेता ऋषि कपूर के निधन के पांच दिन बाद उनकी पत्नी नीतू कपूर ने मुश्किल समय में भरपूर प्यार और साथ देने के लिए अंबानी परिवार को धन्यवाद दिया। इसके लिए मंगलवार सुबहउन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखी, जिसमें उन्होंने अंबानी परिवार के हर सदस्य को देवदूत अभिभावक बताते हुए उनका आभार जताया। उन्होंने लिखा कि तमाम बातों के अलावा जब हम डरे हुए थे, उस वक्त उन्होंने हमारा हाथ पकड़ा और हमें सांत्वना दी।
अपनी पोस्ट में नीतू ने लिखा, ''एक परिवार के रूप में हमारे लिए पिछले दो साल बेहद लंबी यात्रा की तरह रहे हैं। जिनमें अच्छे दिन के साथ ही कई बुरे दिन भी रहे। कहने की जरूरत नहीं कि वे पूरी तरह भावनाओं से भरे हुए थे। लेकिन ये एक ऐसी यात्रा है, जिसे हम अंबानी परिवार के असीम प्यार और समर्थन के बिना पूरी नहीं कर पाते।'
आगे उन्होंने लिखा, 'पिछले कुछ दिनों में हमने अपने विचारों को इकट्ठा करते हुए उन शब्दों को खोजने का प्रयास किया, जिनसे हम उस परिवार के प्रति अपना आभार व्यक्त कर सकें, जिसने अनगिनत तरीकों से हमें इस दौर में सुरक्षित रखना चाहा।'
आगे नीतू ने लिखा, 'पिछले सात महीनों से परिवार के प्रत्येक सदस्य ने हर संभव कोशिश करते हुए प्रिय ऋषि की देखभाल की और इस बात का भी ध्यान रखा कि उन्हें कम से कम असुविधा हो। उन्होंने इस बात को सुनिश्चित किया कि उन्हें बराबर चिकित्सकीय सुविधाएं मिलें, इसके अलावा अस्पताल में व्यक्तिगत रूप से आकर उन पर प्यार बरसाया और जब हम डरे हुए थे, उस वक्त हमारा हाथ पकड़ा और हमें सांत्वना दी।'
आगे उन्होंने लिखा,'मुकेश भाई, नीता भाभी, आकाश, श्लोका, अनंत और ईशा आप सब इस लंबे और मुश्किलों से भरी इस अनुभव यात्रा में हमारे लिए देवदूत अभिभावक रहे। हम आपके लिए जो कुछ महसूस करते हैं, उसे मापा नहीं जा सकता। हम निःस्वार्थ समर्थन और देखभाल के लिए आपको हृदय की गहराइयों से धन्यवाद कहते हैं। हम आपको अपने सबसे करीबी और सबसे प्रिय लोगों में पाकर खुद को बेहद धन्य महसूस करते हैं।'
अत्यंत निष्ठा और कृतज्ञता के साथ,
नीतू, रिद्धिमा, रणबीर और पूरा कपूर परिवार।''इससे पहले 30 अप्रैल (गुरुवार) को ऋषि कपूर का 67 साल की उम्र में निधन हो गया था। उन्होंने मुंबई के एचएन रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल में आखिरी सांस ली थी। वे पिछले दो साल से ल्यूकेमिया यानि ब्लड कैंसर से जूझ रहे थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/3fklzah
May 05, 2020 at 11:51AM
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3b6py7g