लॉकडाउन के दौरान फराह खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। बच्चों के साथ क्वालिटी टाइम बिता रहीं फराह लगातार मजेदार तस्वीरें और वीडियोज शेयर कर रही हैं। हाल ही में फराह ने अपने बच्चों को इंटरव्यू देते हुए एक वीडियो शेयर किया है जिसमें मलाइका ने उन्हें 'कमीनी' कहते हुए सवाल किया है। मलाइका का कमेंट देखकर फराह ने भी उन्हें मजेदार जवाब दिया है।
जी5 एप्प ने हाल ही में 'बचफन मूमेंट' की शुरुआत की है जिसके चलते सभी सेलेब्स अपने बच्चों के साथ बिताए हुए खूबसूरत पल शेयर कर रहे हैं। इसपहल की हिस्सा बनकर फराह खान ने भी अपने तीनों बच्चों जार, दिवा और आन्या के साथ इंटरव्यू का एक वीडियो शेयर किया है। बच्चों ने एक एक करके फराह से मजेदार सवाल किए। सबसे पहले आन्या ने उनसे पूछा कि क्या उन्हें बचपन में पप्पीज (कुत्ते के बच्चे) पसंद थे। इसके जवाब में उन्होंने कहा, 'मुझे बचपन में पप्पीज पसंद नहीं थे मगर अब मुझे पप्पीज पसंद हैं क्योंकि तुम्हें ये पसंद हैं'।
मलाइका ने फराह को कहा ‘कमीनी’
इस वीडियो में फराह की दोस्त मलाइका ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘पप्पीज (पप्पियां) या पप्पीज (कुत्ते के बच्चे) कमीनी’। फराह ने मलाइका के इस कमेंट का जवाब देते हुए लिखा, ‘मलाइका तुम जानती हो मुझे क्या पसंद था’।
सेलेब्स ने दिए मजेदार रिएक्शन
फराह और बच्चों के इंटरव्यू को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है। माधुरी दीक्षित, डायना पेंटी, गीता कपूर जैसे कई सेलेब्स ने भी इसपर अपना मजाकिया रिएक्शन दिया है। अर्चना पूरन सिंह ने भी फराह का मजाक उड़ाते हुए वीडियो पर कमेंट किया है। उन्होंने लिखा, ‘लव्ड इट। तुम्हारे बच्चे बहुत क्यूट हैं, बिल्कुल तुमपर नहीं गए। ये बहुत सोबर और शांत हैं’।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/35vFZc9
May 05, 2020 at 01:02PM
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3b4myrZ