कोरोनावायरस के प्रति जागरूकता फैला रहे बॉलीवुड सेलेब्स का नया वीडियो सॉन्ग 'गुजर जाएगा' सामने आया है। यह गीत सोनू सूद, सोनू निगम, रवीना टंडन, श्रेया घोषाल, कपिल शर्मा, शान, एकता कपूर और मोनाली ठाकुर समेत 80 से ज्यादा सेलिब्रिटीज पर फिल्माया गया है। इसका उद्देश्य कोरोनावायरस महामारी के बीच लोगों के दिलों में उम्मीद की रोशनी जगाना है।
गीत में अमिताभ बच्चन की आवाज भी
अमिताभ बच्चन द्वारा नैरेटेड इस गीत को जाजिम शर्मा ने कम्पोज किया है। जबकि इसके बोल सिद्धांत कौशल ने लिखे हैं। अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर यह गीत शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, "यह भी गुजर जाएगा...स्ट्रॉन्ग रहिए...सुरक्षित रहिए...सुरक्षा में रहिए...।"
श्रेया घोषाल बोलीं- काली रात के बाद होती है सुबह
सॉन्ग में आवाज देने वाली श्रेया घोषाल ने एक स्टेटमेंट में कहा, "हमारे पास शामिल करने के लिए ढेर सारी भावनाएं होंगी। हमेशा काली रात के बाद सूर्योदय होता है। मैं उस गीत का हिस्सा बनकर खुश हूं, जहां हर कोई कम्युनिकेशन के लिए साथ आया है। यह भी गुजर जाएगा।" इसी तरह एकता कपूर ने कहा, "एक कॉज के लिए पूरी इंडस्ट्री साथ आ रही है और यह पहल हर किसी के अंदर 'भारत एक होकर जीतेगा' की भावना लेकर आएगी।"
बॉलीवुड के अलावा स्पोर्ट्स पर्सनैलिटीज भी
जय वर्मा के लिखे और निर्देशित किए गए वरुण प्रभु दयाल गुप्ता के इस गीत में स्पोर्ट्स पर्सनैलिटीज भी नजर आ रही हैं। इनमें टेनिस स्टार सानिया मिर्जा, लिएंडर पेस, रिटायर्ड टेनिस प्लेयर महेश भूपति, बॉक्सर विजेंद्र सिंह, रेसलर सुशील कुमार, पूर्व फुटबॉलर बाइचुंग भूटिया और टेनिस प्लेयर शामिल हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/2WOJ8Qk
May 12, 2020 at 02:00PM
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2WOTEH3