लॉकडाउन के समय भी कार्तिक आर्यन घर में खाली नहीं बैठे। वह अपने यूट्यूब चैनल पर कोकी पूछेगा नाम का एक शो लेकर आए जिसमें उन्हें कोरोना को मात देने वाले लोगों के साथ कोरोना वॉरियर्स के साथ इंटरव्यू करने का सिलसिला शुरू किया। शो उनके फैन्स को काफी पसंद आ रहा है। कार्तिक अपनी तरफ से कोरोनावायरस को लेकर हर संभव जागरूकता फैलाने की कोशिश कर रहे हैं।
हाल ही में उन्होंने फिल्म क्रिटिक और एनालिस्ट अनुपमा चोपड़ा को एक इंटरव्यू दिया। इस इंटरव्यू में कार्तिक ने कोरोना के फिल्म इंडस्ट्री पर प्रभाव को लेकर कई बात कहीं।
अनुपमा ने कार्तिक से बातचीत के दौरान कहा कि वह इंडस्ट्री के कई लोगों के साथ वेबिनार में हिस्सा ले रही हैं जिसमें इंडस्ट्री के भविष्य पर बात हो रही है। इन सबमें यह बात कॉमन निकल कर आ रही है कि बॉलीवुड को तकरीबन 7500 करोड़ रुपए का नुकसान झेलना पड़ेगा। शूटिंग छोटे क्रू के साथ की जाएगी। ऐसे में क्या स्टार्स अपनी फीस कम करेंगे?
इसके जवाब में कार्तिक ने कहा, 'मैं लोगों की जॉब्स कम करने के पक्ष में नहीं हूं। इसका हल निकलना चाहिए कि लोगों की जॉब भी न जाए और निर्माताओं को नुकसान भी न झेलना पड़े। एक तरह का बैलेंस बनाना बहुत जरूरी है। इसमें अपनी ओर से मैं जितना कर सकता हूं, करूंगा। हम सबको एक साथ मिलकर ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचना चाहिए।'
फीस कम करने को लेकर कार्तिक बोले, 'अगर इससे इंडस्ट्री को मदद मिलती है तो मेरे ख्याल से हम सभी को ऐसा करना चाहिए। हमें इसके लिए तैयार रहना होगा। देश और इंडस्ट्री को इस आपदा से तगड़ा झटका लगा है। '
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/2zh96UO
May 21, 2020 at 12:34PM
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2WQBu92