
एक्ट्रेस नीलिमा अजीम ने पंकज कपूर के तलाक के सालों बाद एक इंटरव्यू में खुलकर बातचीत की है। उन्होंने तलाक के बाद अपनी जिंदगी में आए बदलाव के साथ ही सिंगल मदर की तरह बेटे शाहिद कपूर की परवरिश के बारे में भी कई बातें कही हैं।
नीलिमा की मर्जी से नहीं हुआ तलाक: नीलिमा ने कहा, 'मैं कहना चाहती हूं कि मैंने अलग होने को लेकर कोई फैसला नहीं लिया था। वह(पंकज कपूर) आगे बढ़ना चाहते थे और मेरी लिएतलाक की बात पचाना मुश्किल थी लेकिन उनकी अपनी कुछ वजह थीं। जब तलाक होता है तो ये दोनों के लिए पीड़ादायक होता है। हमारे बीच काफी लंबी दोस्ती और अटैचमेंट रहा लेकिन दिल भी टूटा। लेकिन ये ठीक है।वह अपने परिवार के साथ अच्छे से जिंदगी गुजार रहे हैं और मैं उन्हें शुभकामनाएं देती हूं।'
1975 में हुई थी शादी: नीलिमा और पंकज ने 1975 में की थी लेकिन इसके 9 साल बाद 1984 में दोनों का तलाक हो गया। उस वक्त शाहिद 3 साल के थे। नीलिमा ने सिंगल मदर के तौर पर बेटे की परवरिश की। नीलिमा ने कहा, मैंने तलाक के बाद अपने दोस्तों, फैमिली की मदद से वापसी की। हालांकि, बड़े होने के बाद शाहिद मेरी सबसे बड़ी ताकत बनकर उभरे। उन्होंने मुझे तहेदिल से सपोर्ट किया। मुझे शादी टूटने के दर्द से उबरने में समय लगा लेकिन कुछ सालों बाद मैं इससे बाहर निकल ही आई।
पंकज ने कर ली दूसरी शादी:
तलाक के बाद पंकज कपूर ने 1989 में एक्ट्रेस सुप्रिया पाठक से शादी कर ली और वह शाहिद की दूसरी मां बन गईं। पंकज-सुप्रिया के दो बच्चे हैं। बेटे का नाम रूहान कपूर है और बेटी सना कपूर हैं। सना फिल्म 'शानदार' में नजर आ चुकी हैं।
नीलिमा की दूसरी शादी भी टूटी:
1990 में नीलिमा ने एक्टर राजेश खट्टर से शादी की लेकिन ये भी नहीं चली। 2001 में दोनों का तलाक हो गया। इस जोड़ी का 1995 में एक बेटा हुआ जिसका नाम ईशान खट्टर है। ईशान ने माजिद मजीदी की फिल्म 'बियॉन्ड द क्लाउड्स' से बॉलीवुड डेब्यू किया था। ईशान अपनी मां के साथ ही रहते हैं।
तीसरी शादी भी नहीं चली:
राजेश खट्टर से तलाक के बाद नीलिमा ने उस्ताद रजा अली खान से तीसरी शादी की थी लेकिन यह भी नहीं चली और दोनों अलग हो गए। वहीं, राजेश ने तलाक के बाद एक्ट्रेस वंदना सजनानी से 2007 में शादी की थी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/3dOERmO
May 18, 2020 at 07:42PM
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2AInFRP