25 साल तक आमिर के असिस्टेंट रहे आमोस का निधन, सदमे में पूरा खान परिवार

सुपरस्टार आमिर खान के असिस्टेंट आमोस का निधन हो गया है। 25 साल तक आमिर के लिए काम करते रहे आमोस को हार्ट अटैक के बाद मुंबई के होली फैमिली हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां मंगलवार को उनका निधन हो गया। आमिर के दोस्त और फिल्म 'लगान' में उनके को-एक्टर रहे करीम हाजी ने एक बातचीत में इसकी पुष्टि की।

सदमे में है आमिर का परिवार
करीम ने कहा, "आमिर और पूरा खान परिवार सदमे में है। उन्हें इस बात का यकीन ही नहीं हुआ कि आमोस अब नहीं रहे। क्योंकि वे एकदम ठीक थे। आमिर ने बताया कि यह उनके और उनके परिवार के लिए ऐसी क्षति है, जिसकी पूर्ती कभी नहीं की जा सकती। वे आमिर के लिए परिवार के सदस्य की तरह थे। सभी लोग आमिर को परफेक्शनिस्ट के तौर पर जानते हैं, लेकिन इसके पीछे आमोस की ही कड़ी मेहनत और डेडिकेशन था।

आमिर के साथ ही रहते थे आमोस
रिपोर्ट्स के मुताबिक, आमोस आमिर खान के साथ उनके घर में ही रहते थे। मंगलवार सुबह वे अचानक गिर पड़े थे, जिसके बाद आमिर और उनकी किरण उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे थे। आमिर से पहले आमोस रानी मुखर्जी के लिए काम कर चुके हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Aamir Khan's Longtime Assistant Amos Passed After Suffering Heart Attack

https://ift.tt/3dJqZKG
May 13, 2020 at 12:24PM
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2LqieJ2
Previous Post Next Post

Contact Form