अगस्त 2019 में पोस्ट किया था- मैं कैंसर से बच गया मरा नहीं, 9 महीने बाद ही नहीं रहे 42 साल के एक्टर साई गुंडेवार

पीके, रॉक ऑन जैसी फिल्मोंमें काम कर चुके टीवी और फिल्म एक्टर साई गुंडेवर का 10 मई को निधन हो गया। वे ब्रेन कैंसर से पीड़ित थे औरउनका इलाज लॉस एंजिल्समें चल रहा था। यह खबर महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर करके दी।

अनिल ने मराठी में लिखे इस ट्वीट में बताया- पीके जैसी मशहूर फिल्मों के जरिए दर्शकों के दिलों में बसे एक्टर साईप्रसाद गुंडेवार का कैंसर के चलते दुखद निधन हो गया। उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि।

अगस्त 2019 में साई ने एक पोस्ट इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा था-दोस्तों, मुझे नहीं पता कितने लोग यह जानते हैं। लेकिन भगवान की कृपा और मेडिकल हैल्प के बाद मैं कैंसर से उबर गया हूं, और मरा नहीं। सच में कुछ लोग मुझे बेहद प्यार करते हैं शायद। साईने अमेरिका की भी कई पॉप्युलर सीरीज जैसे स्वात, कैग्नी एंड लैसी, द ओरविले, द मार्स, कॉन्सपिरेसी में काम किया था। वे 2007 में वापस इंडिया आ गए क्योंकि उन्हें ग्रीन कार्ड नहीं मिल सका था। साई को 2010 में फेम मिला।

##

साई को एमटीवी स्प्लिट्जविला सीजन 4, आई मी और मैं, बाजार, डेविड और युवराज फिल्मों में देखा गया था। वहीं सरवाईवर रियलटी शो और कई कमर्शियल्स में भी देखा गया था। साई की शादी फैशन डिजाइनर सपना अमीन के साथ 5 साल पहले हुई थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
PK fame actor Sai Gundewar dies of brain cancer in USA

https://ift.tt/2WOZlow
May 13, 2020 at 05:16PM
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35ZGhIj
Previous Post Next Post

Contact Form