भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने ऑस्ट्रेलिया दौरा, टी-20 वर्ल्ड कप और आईपीएल को लेकर बयान दिया है। उन्होंने सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड से बात करते हुए कहा कि ऑस्ट्रेलिया दौरा बचाने के लिए भारतीय टीम दो हफ्ते के लिए क्वारैंटाइन होने के लिए तैयार है। उनका मानना है कि इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप पर कोरोनावायरस का खतरा मंडरा रहा है। यह बड़ा इवेंट होना बेहद मुश्किल है।
भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नवंबर-दिसंबर में 4 टेस्ट और 3 वनडे की सीरीज खेलना है। इससे पहले 18 अक्टूबर से 15 नवंबर तक ऑस्ट्रेलिया में ही टी-20 वर्ल्ड कप भी होना है। इसको लेकर धूमल ने कहा कि कोरोना के बीच द्विपक्षीय सीरीज के मुकाबले 16 देशों का बड़ा टूर्नामेंट कराना ज्यादा मुश्किल है।
‘टेस्ट के मुकाबले वनडे और टी-20 से ज्यादा रेवन्यू आता है’
धूमल ने कहा, ''कोई और विकल्प नहीं है... भारतीय टीम को क्वारैंटाइन में रहना ही होगा। यदि आपको क्रिकेट को फिर से शुरू करना है तो ऐसा करना ही होगा। दो हफ्ते का समय लॉकडाउन जितना लंबा नहीं है।'' उन्होंने सीरीज में 1 टेस्ट बढ़ाने के ऑस्ट्रेलियाई प्रस्ताव पर कहा, ‘‘वे (ऑस्ट्रेलिया) रेवन्यू चाहते हैं और यह टेस्ट के मुकाबले वनडे और टी-20 से सबसे ज्यादा आता है।’’
‘आईपीएल को लेकर कोई प्लान नहीं बनाया’
कोषाध्यक्ष ने कहा, ‘‘बीसीसीआई ने आईपीएल को लेकर अब तक कोई फॉर्मेट या प्लान नहीं बनाया है। टूर्नामेंट के लिए विदेशी खिलाड़ियों को भी आना है। क्या वे इसके लिए तैयार होंगे और हफ्ते अलग (क्वारैंटाइन) रह सकेंगे? इसके बाद भी वे आईपीएल में खेल पाएंगे या नहीं, कह पाना मुश्किल है। फिलहाल, हमने आईपीएल को लेकर कुछ नहीं सोचा है, जो कुछ खबरें चल रही हैं, वे मीडिया की सोची हुई हैं।’’ बीसीसीआई ने 29 मार्च से होने वाले आईपीएल को अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/3duD5a2 May 08, 2020 at 03:43PM
https://ift.tt/1PKwoAf