बीसीसीआई कोषाध्यक्ष धूमल ने कहा- अगर सरकार ढील देगी तो 18 मई के बाद खिलाड़ी आउटडोर प्रैक्टिस शुरू करेंगे

बीसीसीआई कोषाध्यक्ष अरूण धूमल ने कहा है कि अगर सरकार 18 मई से शुरू हो रहे चौथे फेज के लॉकडाउन में ढील देती है तो भारतीय क्रिकेटर्स आउटडोर प्रैक्टिस शुरू करेंगे। उन्होंने न्यूज एजेंसी से गुरुवार को यह बात कही।
धूमल ने कहा कि बीसीसीआई विकल्प तलाश रही है कि कैसे टीम इंडिया के खिलाड़ी 18 मई के बाद आउटडोर प्रैक्टिस शुरू करें। उन्होंने बताया कि इन हालात में खिलाड़ी यात्रा नहीं कर सकते हैं। ऐसे में हम इस विकल्प के बारे में भी सोच रहे हैं कि क्या वे अपने घर के नजदीकी मैदान पर बल्लेबाजी या गेंदबाजी की प्रैक्टिस शुरू कर सकते हैं।

बोर्ड सरकार के सम्पर्क में: धूमल

इसके लिए बोर्ड सरकार के सम्पर्क में है। हालांकि, अगर खिलाड़ी लोकल मैदान पर प्रैक्टिस करते भी हैं तो उस सूरत में बल्लेबाज के लिए नेट सेशन में कम से कम तीन गेंदबाजों की जरूरत होगी।

ऐप के जरिए खुद को फिट रख रहे खिलाड़ी: बीसीसीआई

कोषाध्यक्ष ने बताया कि खिलाड़ियों के लिए बोर्ड ने पोस्ट लॉकडाउन फेज के लिए रोडमैप तैयार किया हुआ है। फिलहाल, खिलाड़ी ऐप के जरिए ट्रेनिंग कर रहे हैं। ट्रेनर निक वेब ने हर खिलाड़ी के लिए अलग से फिटनेस ड्रिल तैयार की है।

'हर खिलाड़ी के लिए अलग फिटनेस ड्रिल'

टीम के सभी सीनियर खिलाड़ियों के पास यह ऐप है। इसमें खिलाड़ी को रोज कौन सी फिटनेस ड्रिल करनी है, उसकी पूरी जानकारी दर्ज है। प्लेयर इस पर कितना अमल करता है, उसका रिकॉर्ड भी इसमें दर्ज रहता है।

'हालात सामान्य होने पर ही कैम्प होंगे'

बीसीसीआई ने साफ कर दिया कि जब तक हालात सामान्य नहीं होंगे, तब तक बोर्ड किसी तरह का कैम्प नहीं लगाएगी। कोषाध्यक्ष ने कहा कि खिलाड़ियों की सेहत और सुरक्षा सबसे अहम है।

सरकार के निर्देशों पर अमल करेगी बीसीसीआई

वहीं, खिलाड़ियों के कोरोना टेस्ट से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के पहले दिन से ही हमारे खिलाड़ी घऱ में हैं और सोशल डिस्टेंसिंग के सभी नियमों का पालन कर रहे हैं। वे कैम्प में नहीं है। हालांकि, उन्होंने कहा कि अगर सरकार की तरफ से निर्देश होगा कि खिलाड़ियों को आरोग्य सेतु ऐप का इस्तेमाल करना है तो उसका पालन होगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बीसीसीआई कोषाध्यक्ष अरूण धूमल ने खिलाड़ियों के कोरोना टेस्ट को लेकर कहा कि वे पहले दिन से घर में हैं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं। ऐसे में अभी इसकी जरूरत नहीं दिखती। (फाइल)


https://ift.tt/3fQ235I May 14, 2020 at 04:14PM
https://ift.tt/1PKwoAf
Previous Post Next Post

Contact Form