बढ़ी दाढ़ी में नजर आए अक्षय, मुस्कुराते हुए #DilSeThankYou हैशटैग वाले फोटो के साथ बढ़ाया कोरोना वॉरियर्स का हौसला

अक्षय कुमार हमेशा से ही ट्रेंड सेटर रहे हैं। इस बार भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया है। अक्षय ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर किया है, जिसमें वे #DilSeThankYou लिखा हुआ कार्ड पकड़े हैं। इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में अपने पूरे परिवार की तरफ से पुलिस, नगर निगम के वर्कर्स, डॉक्टर्स, नर्स, एनजीओ, वॉलेंटियर्स, सरकारी अधिकारियों, वेंडर्स और बिल्डिंग के गार्ड्स को कोरोना के खिलाफ चल रही जंग में योगदान देने के लिए दिल से धन्यवाद किया है।

इसके पहले उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया,जिसमें वे कह रहे हैं किउनकी बात मुंबई पुलिस में पदस्थउनके दोस्त से हुई थी। उनके दोस्त ने कहा था कि- आप लोग घर से बाहर निकलने में डर रहे हैं औरवे केवल इसलिए घर नहीं जा रहे कि कहीं ये बीमारी वे अपने घर वालों को न दे दें। इसके बाद अक्षयकाफी देर तक सोचते रहे कि ये सारे लोग एक ऐसी सेना है जो 24 घंटे काम कर रही है। ताकि हम और हमारे परिवार सेफ रहें। इन सबके लिए एक धन्यवाद तो बनता है। आप चाहें तो आप भी इनका धन्यवाद कर सकते हैं, बस अपना नाम और शहर बदल लें।

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फोटो- अक्षय कुमार के इंस्टाग्राम से साभार

https://ift.tt/2V9u9zy
April 09, 2020 at 02:47PM
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2UX3siO
Previous Post Next Post

Contact Form