
दो दिनों में दो बड़े कलाकारों के निधन के बाद गुरुवार की शाम सोशल मीडिया पर खबरें उड़ी थीं कि एक्टर नसीरुद्दीन शाह और संगीतकार बप्पी लहरी की तबीयत भी ठीक नहीं है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि ये दोनों ही खबरें गलत निकली हैं। नसीर के बेटे विवान ने एक ट्वीट करते हुए अपने पिता को पूरी तरह ठीक बताया।
अपने ट्वीट में विवान ने लिखा, 'सबकुछ ठीक है, बाबा बिल्कुल ठीक हैं। उनके स्वास्थ्य को लेकर सारी खबरें झूठी हैं। वे बिल्कुल ठीक हैं। इरफान भाई और चिंटू जी के लिए प्रार्थना कर रहे हैं और उन्हें बहुत याद कर रहे हैं। उनके परिवारों के प्रति गहरी संवेदनाएं। उन सभी के लिए हमारा दिल रो रहा है। ये हम सभी के लिए बहुत बड़ा नुकसान है।' वहीं इस बारे में नसीर के मैनेजर ने कहा कि वे पूरी तरह ठीक हैं और परिवार के साथ करजत स्थित फॉर्महाउस में हैं और अपने अगले प्ले की तैयारियां कर रहे हैं।
बप्पी भी ठीक, ऋषि कपूर के निधन पर दुख जताया
नसीर के अलावा बप्पी लहरी की हालत भी गंभीर होने की अफवाहें थीं। बताया जा रहा था कि सांस लेने तकलीफ के बाद उन्हें भी अस्पताल ले जाया गया है। हालांकि ये खबर भी झूठी निकली और वे भी ठीक हैं। इससे पहले गुरुवार रात को उन्होंने एक ट्वीट करते हुए ऋषि कपूर के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए शोक भी जताया। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'मुझे गहरा दुख पहुंचा है और मेरे पास कोई शब्द नहीं है। हमने एक सच्चे म्यूजिकल हीरो को खो दिया है। मेरे प्रिय मित्र, मेरे भाई तुम्हारी याद आएगी। उनके परिवार के प्रति संवेदनाएं।'
##
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/3d5sCSi
May 01, 2020 at 11:23AM
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3f2uIo1