'आज भी' गाने में साथ नजर आए अली फजल और सुरभि ज्योति, इमोशनल कर देगी अधूरे प्यार की कहानी

एक लंबे इंतजार के बाद सुरभि ज्योति और अली फजल पर फिल्माया गया गाना ‘आज भी’ रिलीज हो चुका है। इस गाने को 9 अप्रैल को रिलीज किया गया है जिसे विशाल मिश्रा ने अपनी आवाज दी है।

हाल ही में सुरभि ज्योति ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से गाने के रिलीज होने की जानकारी दी है। इस पोस्ट में सुरभि लिखती हैं, ‘क्या आपने कभी किसी को इतना प्यार किया है कि उनकी यादें हमेंशा आपके साथ रहें। आज भी आखिरकार रिलीज हो चुका है’। सुरभि ज्योति ने इस गाने से म्यूजिक एलबम में अपना डेब्यू किया है। इससे पहले सुरभि केवल टीवी शोज का ही हिस्सा थीं।

‘आज भी’ गाने में अली फजल और सुरभि ज्योति पर फिल्माई हुई एक अधूरी लव स्टोरी दिखाई गई है जिसमें विशाल मिश्रा ने अपनी बेहतरीन आवाज दी है। इससे पहले विशाल ‘कबीर सिंह’ फिल्म के गाने ‘कैसे हुआ’ से भी खूब तारीफें बटोर चुके हैं। गाने को वीवायआरएल ओरिजिनल के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। गाने की वीडियो को गुरमीत सिंह ने निर्देशित किया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Ali Fazal and Surbhi Jyoti, seen together in 'Aaj Bhi' song, will make you emotional with thier incomplete love story

https://ift.tt/2V1l11b
April 10, 2020 at 04:10PM
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2VbCCSE
Previous Post Next Post

Contact Form