भारत में कोरोनावायरस के लगातार बढ़ते मामले देखते हुए सभी सेलेब्स अपने फैंस से अलग तरह से गुजारिश कर रहे हैं। हाल ही में 'पानीपत' एक्टर संयज दत्त और 'कबीर सिंह' एक्टर शाहिद कपूर ने अपने फैंस को पॉजिटिव रहने का मैसेज देते हुए उनसे घर पर रहने की अपील की है।
सजंय दत्त ने हाल ही में वर्कआउट करते हुए एक वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है। इसमें संयज दत्त कभी वॉक करते हुए तो कभी भागते हुए दिख रहे हैं। वीडियो से फैंस को इंस्पायर करते हुए उन्होंने कहा, 'आप सब से विनती है घर पर रहिए। एक्सरसाइज कीजिए। खाना अच्छा खाइए। परिवार के साथ रहिए और सरकार की बात जरूर सुनिए। एक्सरसाइज करना बहुत जरुरी है और सरकार की बात सुनना और सोशल डिस्टेंसिंग। थैंक्यू'।
शाहिद कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो फैंस को एंटरटेन होने का एक नया तरीका बता रहे हैं। वीडियो में उन्होंने कहा, 'हैलो दोस्तों, कैसे हैं आप लोग। मैं बोर हो रहा हूं लेकिन घर पर हूं तो सेफ हूं'। शाहिद ने आगे बताया है कि इस गुरुवार की शाम डिज्नी प्लस हॉटस्टार का रेड कार्पेट प्रीमियर होने वाला है जहां वो लाइव वीडियो के जरिए लोगों से जुड़ेंगे।
##Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/2X9ebbr
April 02, 2020 at 04:57PM
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ykobUD