
देश में जारी लॉकडाउन के बीच एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव हैं और रोजाना कुछ नया शेयर कर रही हैं। शुक्रवार को उन्होंने अपने इंस्टा अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें उनकी मां सुनंदा, अपने नातिन यानीकि शिल्पा के बेटे विआन के हाथ पर टैटू स्टाइल में शिवजी की तस्वीर बनाती दिखीं। इस वीडियो के साथ शिल्पा ने एक इमोशनल पोस्ट भी लिखी।
एक्ट्रेस ने जो वीडियो शेयर किया उसमें उनकी मां पहले काले रंग के इस्केच पेन की मदद से विआन की बायीं बांह पर शिवजी का टैटू बनाती हैं, और फिर उसमें लाल और नीले रंग के इस्केच से रंग भरती हैं। उन्होंने एक मोबाइल की स्क्रीन पर फोटो देखते हुए इस टैटू को बनाया, जिसे पास ही खड़ी हाउस हेल्पर ने पकड़ रखा था।
शिल्पा ने लिखी इमोशनल पोस्ट
इस वीडियो को शेयर करते हुए शिल्पा ने लिखा, 'कृतज्ञता के लिए पहले उसे स्वीकारें और दूसरा उसे भविष्य में भी याद रखें। हमारे माता-पिता ने हमारे लिए बहुत कुछ किया है। प्यार, कठिन परिश्रम, बलिदान.. जिन्हें हम एक सेकंड के लिए भी नहीं भूल सकते कि उन्होंने कितना कुछ किया है। हम एक अलग 'युग' में जी रहे हैं, जहां इतना तेज-तर्रार जीवन है कि अतीत को भूलाकर सिर्फ वर्तमान में जिया जाता है। लेकिन ऐसा गलत करने वाला एकमात्र सिर्फ मानव है। लॉकडाउन के दौरान हमें इस बारे में आत्मविश्लेषण और इस बात की सराहना करने का मौका मिला है, कि अतीत में हमारे माता-पिता ने हमारे लिए कितना कुछ किया है। अब कम से कम हम इतना तो कर ही सकते हैं कि उन्हें प्यार दिखा सकते हैं। ये समय अमूल्य है, मैं भाग्यशाली थी जो प्रारंभिक वर्षों में मेरे साथ मेरी नानी थीं और अपने बेटे को मेरी मां के साथ उन्हीं सब क्षणों को बिताते देखकर मुझे बहुत खुशी मिलती है। धन्यवाद मां... सभी बातों के लिए और हमेशा रहेंगे.... हम वास्तव में भाग्यशाली और धन्य हैं। केवल आभार सुनंदा शेट्टी।'
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/34s8yXt
April 10, 2020 at 05:38PM
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2UYRSU5