हम किसी को उकसाना नहीं चाहते थे, इसलिए कोहली के खिलाफ स्लेजिंग नहीं की: क्लार्क के आरोप पर टिम पेन

ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान टिम पेन ने कहा कि हम किसी खिलाड़ी को उकसाना नहीं चाहते थे। इस कारण कोहली सहित भारतीय खिलाड़ियों पर 2018-19 में सीरीज के दौरान स्लेजिंग नहीं की। यह टेस्ट सीरीज भारत ने 2-1 से जीती थी। इसके पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने आरोप लगाया था कि आईपीएल में कॉन्ट्रैक्ट पाने के लिए हमारे खिलाड़ियों ने कोहली के खिलाफ स्लेजिंग नहीं की थी। पेन ने कहा, कि मैंने कई खिलाड़ियों को विराट के साथ अच्छा व्यवहार करते हुए नहीं देखा था।

बॉल टेम्परिंग के पहले ही खिलाड़ियों का व्यवहार औसत था: इयान गाउल्ड
आईसीसी एलीट पैनल के पूर्व अंपायर इयान गाउल्ड ने कहा है कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर बॉल टेम्परिंग विवाद के दो-तीन साल पहले ही औसत इंसान की तरह व्यवहार करने लगे थे। गाउल्ड ने टीवी पर देखने के बाद मैदानी अंपायरों को खिलाड़ियों के पास सैंडपेपर होने की जानकारी दी थी।। गाउल्ड ने कहा, ‘मुझे पता नहीं था कि विवाद के क्या परिणाम होंगे। मैं केवल यही सोच रहा था कि खिलाड़ी के पास से सैंडपेपर बाहर करवा सकूं।’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान टिम पेन (बाएंं) ने कहा- मैंने कई खिलाड़ियों को विराट कोहली के साथ अच्छा व्यवहार करते हुए नहीं देखा था। -फाइल फोटो


https://ift.tt/3aYMm9B April 10, 2020 at 07:40AM
https://ift.tt/1PKwoAf
Previous Post Next Post

Contact Form