कोरोनावायरस के चलते हुए 21 दिन के लॉकडाउन में सभी को घर में रहने की सलाह दी गई है।ऐसे में शिल्पा शेट्टी भी अपनी फैमिली के साथ होम आइसोलेशन में वक्त बिता रही हैं।शिल्पा अपनी दिनचर्या से जुड़े कई अपडेट्स सोशल मीडिया के जरिए फैन्स के साथ साझा कर रही हैं। हाल ही में उन्होंने दुर्गा अष्टमी के मौके पर एक और वीडियो शेयर किया है।
शिल्पा ने रखा उपवास, बनाई बर्फी: शिल्पा ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, वीडियो में मां दुर्गा की आराधना के बाद शिल्पा भोग की रेसिपी शेयर करती नजर आ रही हैं।चैत्र नवरात्र का 8 वां दिन है जिसे दुर्गा अष्टमी कहा जाता है।मैंने खासतौर से प्रसाद बनाया है, मैंने मखाना और गुड़ की बर्फी का भोग तैयार किया है।इस कठिन समय में सभी के लिए शक्ति पाने की प्रार्थना की है।मैंने भोग की रेसिपी भी शेयर की है, आप भी इसे घर पर बना सकते हैं, साथ ही आप इसे उपवास में खा सकते हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/2wRsaYo
April 01, 2020 at 05:28PM
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2w5EN1R