शक्ति मोहन ने बताया आसान तरीका, घर में स्कार्फ, दुपट्टे या रुमाल में रबर बैंड लगाकर बना सकते हैं मास्क

डांसर और कोरियोग्राफर शक्ति मोहन लॉकडाउन पीरियड को प्रोडक्टिव कामों में लगा रही हैं। हाल ही में शक्ति ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह घर में ही आसान तरीके से मास्क बनाने का तरीका बताती नजर आ रही हैं। शक्ति ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'आइए जानिए कि कैसे आप घर में मास्क बना सकते हैं। आप चेहरे पर ही कोई कपड़ा लपेट सकते हैं जब तक वह टिके या फिर स्कार्फ, दुपट्टे या रुमाल में रबर बैंड लगाकर उसका इस्तेमाल कर सकते हैं जैसा कि मैंने किया। उम्मीद है सभी लोग सभी सावधानियां बरत रहे होंगे।'
1. छोटे-छोटे अंतराल में हाथ धोते रहिए।
2. जो भी बाहर से आए, उसे सैनिटाइज या साफ किया जाए।
3. नोट को हाथ में उठानेपर उसपर गर्म आयरन चला दें जिससे उसके कीटाणु मर जाएं।

'पद्मावत' की कोरियोग्राफर रह चुकीं शक्ति: दिल्ली की रहने वाली शक्ति 4 बहने हैं। इनके पिता बृजमोहन शर्मा एक कंपनी में चीफ फाइनेंशि‍यल ऑफिसर हैं, मां हाउस वाइफ। एक बहन नीति सिंगर, दूसरी मुक्तिमोहन डांसर, तीसरी कृति शक्त‍ि के डांस स्टूड‍ि‍यो 'नृत्य शक्ति' की मैनेजर हैं। शक्ति 34 साल की हैं। शक्ति की बतौर कोरियोग्राफर पहली फिल्म 'पद्मावत' थी जिसमें उन्होंने 'नैनोंवाले ने' कोरियोग्राफ किया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Shakti Mohan shares easy way to make masks by applying rubber bands in scarves, dupattas at home

https://ift.tt/2y4rPSI
April 09, 2020 at 04:08PM
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2VcO40E
Previous Post Next Post

Contact Form