दिशा पटानी के बाद श्रुति हासन ने बनाया मेकअप ट्यूटोरियल, बताया कैसे पा सकते हैं न्यूड बेक फेस

बॉलीवुड डेस्क. इन दिनों लॉकडाउन हो जाने से बॉलीवुड सेलेब्स अपने घरों पर ही समय बिता रहे हैं। ऐसे में सभी स्टार्स सोशल मीडिया पर ही फैंस से ज्यादा से ज्यादा इंट्रेक्ट करने में लगे हैं। हाल ही में श्रुति हासन ने एक ट्यूटोरियल शेयर कर अपने फैंस को इंस्टाग्राम पर मेकअप करना सिखाया है।

श्रुति हासन ने हाल ही में इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो खुदको मेकअप करके फैंस को मेकअप सिखाने की कोशिश कर रही हैं। अपनी वीडियो के साथ मजेदार कैप्शन लिखते हुए श्रुति ने अपने ट्यूटोरियल को बेक फेस रेसिपी नाम दिया है। जिनके साथ उन्होंने मेकअप प्रोडक्ट्स को रेसिपी इंग्रीडिएंट बताया है। श्रुति ने वीडियो में इस्तेमाल किए गए अपने सभी मेकअप प्रोडक्ट्स की भी पूरी जानकारी दी है।

एक्ट्रेस लॉकडाउन के बाद से ही अपनी क्वारैंटाइन डायरी शेयर करती रहती हैं। श्रुति ने अपने अकाउंट से कुकिंग करते हुए, डांस करते हुए और कभी बिल्ली के साथ समय बिताते हुए वीडियोज भी शेयर किए हैं। श्रुति इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव हैं उनके 13.4 मिलियन फॉलोवर्स हैं।

## ##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
After Disha Patani, Shruti Haasan started making makeup tutorial, showed how you can get nude bake face

https://ift.tt/2X1i01Z
April 01, 2020 at 12:03PM
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2UQHsoq
Previous Post Next Post

Contact Form