फिटनेस पर ध्यान दे रही हैं कंगना रनोट, 'थलाइवी' के लिए बढ़ा वजन 5 किलो तक कम किया

कंगना रनोट इन दिनों लॉकडाउन के चलते अपनी फैमिली के साथ मनाली में हैं। लॉकडाउन में अपनी फैमिली को वक्त देने के साथ-साथ वह अपनी फिटनेस पर भी खासा ध्यान दे रही हैं। कंगना ने लॉकडाउन पीरियड में अपना 5 किलो वजन कम कर लिया है। वजन कम करने के लिए कंगना इन दिनों अपने ट्रेनर की मदद से घर पर ही इंटेंस वर्कआउट कर रही हैं। कंगना के फिटनेस ट्रेनिंग का वीडियो उनकी टीम ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। वीडियो को शेयर करते हुए लिखा गया, 'कंगना से प्रेरित होइए, मोटिवेटेड रहिए और आलसपन हावी मत होने दीजिए।'

2 महीने में 20 किलो कम करेंगी: कंगना रनोट के पास दो महीने हैं और उन्हें 20 किलो वजन कम करना है ताकि वह 'धाकड़' के किरदार में ढल सकें। कंगना ने पिछले वीडियो में बताया था कि वह 52 किलो की थीं लेकिन उनका वजन 70 किलो तक जा पहुंचाजिसे उन्हें कम करना है।

थलाइवी के लिए बढ़ाया वजन: कंगना पिछले कुछ समय से फिल्म 'थलाइवी' के लिए शूटिंग कर रही थीं।इस फिल्म में वह जयललिता का किरदार निभा रही हैं। फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और अब कंगना अपनी अगली फिल्म 'धाकड़' की तैयारी के लिए ही वजन कम कर रही हैं। 'धाकड़' में वह कई एक्शन सीन्स करती नजर आएंगी। 'धाकड़' एक एक्शन थ्रिलर फिल्म हैं। इसका निर्देशन एड मेकर रजनीश घई कर रहे हैं और निर्माता सोहेल मकलई हैं। ये दिवाली 2020 पर रिलीज होगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
actress Kangana Ranaut has lost 5 kgs of Thalaivi weight during lockdown

https://ift.tt/3aYPL8v
April 10, 2020 at 01:40PM
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Vgn6Fo
Previous Post Next Post

Contact Form