टाइगर की बहन ने दिशा से पूछा ड्रेस का साइज, एक्ट्रेस बोली- मैंने xs पहना है पर तुम स्मॉल लेना

बॉलीवुड डेस्क. हाल ही में मुंबई में फिल्म 'मलंग' की सक्सेस पार्टी रखी गई थी, जिसमें फिल्म की एक्ट्रेस दिशा पटानी लाल रंग की लॉन्ग स्लीव शॉर्ट ड्रेस पहनकर पहुंची थी। अपनी इसी ड्रेस की एक तस्वीर उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर की। उनके इस फोटो पर कमेंट करते हुए टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ ने उनसे इस ड्रेस का साइज पूछा। बदले में दिशा ने जो जवाब दिया, वो खूब वायरल हो रहा है।

कृष्णा ने कमेंट करते हुए दिशा से पूछा, 'बिल्कुल ऐसा ही ऑर्डर कर दिया है। तुमने कौन सा साइज पहन रखा है?' दिशा ने इसका जवाब देते हुए लिखा, 'मैंने XS (एक्स्ट्रा स्मॉल) पहना है, लेकिन आप स्मॉल लेना। क्योंकि इसमें सांस लेना या नहीं लेना ऑप्शनल है।' दिशा ने ऐसा इसलिए लिखा क्योंकि उनकी ड्रेस काफी टाइट थी, और उसमें सांस लेने में काफी दिक्कत हो रही थी।

कृष्णा श्रॉफ का कमेंट और उस पर दिशा पटानी का जवाब।

राधे में सलमान के अपोजिट दिखेंगी दिशा

दिशा हाल ही में टाइगर श्रॉफ के अपोजिट रिलीज हुई फिल्म 'बागी 3' में नजर आई थीं। अब वे 'राधे, युअर मोस्ट वांटेड भाई' में सलमान के अपोजिट नजर आएंगी। जिसमें इन दोनों के अलावा रणदीप हुडा और जैकी श्रॉफ भी नजर आएंगे। हाल ही में उनकी एंट्री एक विलेन के सीक्वल में हुई है, जिसमें उनके अलावा आदित्य रॉय कपूर और जॉन अब्राहम भी नजर आएंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कृष्णा के साथ टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी।

https://ift.tt/2QeXxCM
March 16, 2020 at 08:00AM
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/39Udsyi
Previous Post Next Post

Contact Form