
बॉलीवुड डेस्क. होली के मौके पर वेटरन फिल्म स्टार्स ने भी सोशल मीडिया के जरिए फैंस को बधाई दी। इस दौरान अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, ऋषि कपूर और अनुपम खेर ने शुभकामना संदेश ट्वीट किए। ऋषि कपूर ने अपने बचपन का एक फोटो शेयर करते हुए खुद को छोटा छोकरा बताया और लोगों को कोरोना वायरस से बचकर रहने की सलाह दी।
कपूर ने बचपन का जो फोटो शेयर किया उसमें उनके चेहरे पर रंग लगा नजर आ रहा है। उसके साथ उन्होंने लिखा, 'एक छोटा बच्चा भी आप सभी को सुरक्षित और खुशहाल होली की शुभकामनाएँ देता है। कोरोना वायरस से सावधान रहें।'
अमिताभ ने शेयर किए पुराने फोटोज
अमिताभ बच्चन ने इस मौके पर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर होली सेलिब्रेशन के एक पुराना फोटो शेयर किए। जो कई फोटोज का कोलाज है। इसके साथ उन्होंने लिखा, 'कई साल पहले की होली... प्रतीक्षा में अभिषेक और जया के साथ। आरके स्टूडियो में राज जी, शम्मी जी, जीतेंद्र, शत्रुघ्न के साथ।' इसे शेयर करते हुए उन्होंने आरके स्टूडियो की होली सबसे अच्छा बताया। होली की बधाई देते हुए बिग बी ने लिखा, ''होली के इस पावन अवसर पर सबको अनेक बधाई और स्नेह। हम सब के जीवन में, और आपस में खुशियों का रंग भरा रहे, यही प्रार्थना है ईश्वर से।" 'गले मिलें, भर रंग लगाएं, गुजिया सौ-सौ खाएं, ढोल बाजे, मृदंग बाजे, सब हस्तें नाचे गाएं।'
धर्मेंद्र नेसावधान रहने की सलाह दी
धर्मेंद्र ने कोरोना से बचते हुए लोगों को होली मनाने के लिए कहा। अपनी फिल्म 'शोले' के मशहूर गाने 'होली के दिन दिल खिल जाते हैं' की एक तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'हैप्पी होली, दोस्तों इसे सेलिब्रेट जरूर करें, लेकिन बहुत सावधानी के साथ। कोरोना, कोरोना और कोरोना।'
##अनुपम ने वीडियो शेयर कर बधाई दी
इन दिनों अमेरिका में रह रहे अनुपम खेर ने भी ट्वीट कर होली की बधाई दी। जिसमें उन्होंने लिखा, 'आप सभी को होली की शुभकामनाएँ। प्रभु आपके जीवन को ख़ुशी के हर रंग से भर दे।' इस मैसेज के साथ उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया।
##Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/3aLS2DB
March 10, 2020 at 05:29PM
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2xqJy6o