अटलांटा और लिपजिंग क्वार्टरफाइनल में, जोसिप विपक्षी टीम के मैदान पर हैट्रिक लगाने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी

खेल डेस्क. यूईएफए चैम्पियंस फुटबॉल लीग के प्री-क्वार्टरफाइनल के दूसरे लेग मुकाबले में अटलांटा और जर्मनी के आरबी लिपजिंग क्लब ने जीत दर्ज की। अटलांटा ने वेलेंसिया को 4-3 से हराया। इससे पहले लेग-1 में वेलेंसिया को 4-1 से शिकस्त दी थी। अटलांटा के लिए चारों गोल जोसिप इलीसिच ने तीसरे, 43वें, 71वें और 82वें मिनट में किए। जोसिप इस लीग में 32 साल और 41 दिन की उम्र में हैट्रिक लगाने वाले दुनिया के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले 2013 में पीएसजी के लिए जलाटन इब्राहिमोविचने यह कारनामा किया था। तब उनकी उम्र 32 साल और 20 दिन थी।

अटलांटा के कड़ी टक्कर देते हुए वेलेंसिया के केविन गेमैरो ने दो गोल 21वें और 51वें मिनट में दागे। एक गोल फेरान टोरेस ने 67वें मिनट में दागते हुए टीम को 3-2 की बढ़त दिला दी थी। लेकिन जोसिप ने 71 और 82वें मिनट में 2 गोल दागकर टीम को जिता दिया।यह मैच स्पेन में कोरोनावायरस के कारण खाली स्टेडियम में खेला गया है। मैच के दौरान 55 हजार दर्शकों की क्षमता वाला स्टेडियम पूरी तरह से सूना रहा। खिलाड़ियों की भी देश छोड़ने से पहले और बाद में कोरोनावायरस की जांच की गई।

जोसिप दोनों लेग में 5 या उससे ज्यादा गोल करने वाले तीसरे खिलाड़ी

जोसिप ने लेग-1 मैच में 1 गोल किया था। वे चैम्पियंस लीग के किसी दो लेग में 5 या उससे ज्यादा गोल करने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले बार्सिलोना केलियोनल मेसी ने 2011 में 6 और रियाल मैड्रिट के लिए क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने 2016 में 5 गोल दागे थे।

लिपजिंग ने टॉटेनहैम को हराया

दूसरे मुकाबले में लिपजिंग ने इंग्लैंड के टॉटेनहैम हॉट्सपर क्लब को 3-0 से शिकस्त दी। टीम के लिए पहला गोल 10वें मिनट में कप्तान मार्सेल सबित्जर ने किया। इसके 11 मिनट बाद उन्होंने दूसरा गोल दागते हुए टीम को 2-0 की बढ़त दिला दी थी। लिपजिंग हर मामले में टॉटेनहैम पर भारी दिखी। उसने अपने पास 55 प्रतिशत पजेशन रखी। इमिल फोर्सबर्ग ने तीसरा गोल 87वें मिनट में किया।लिपजिंग ने पहले लेग में टॉटेनहैम को 1-0 से हराया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
चैम्पियंस लीग में अटलांटा के जोसिप इलीसिच 32 साल और 41 दिन की उम्र में हैट्रिक लगाने वाले उम्रदराज खिलाड़ी बने।


https://ift.tt/2TRrLNc March 11, 2020 at 01:24PM
https://ift.tt/1PKwoAf
Previous Post Next Post

Contact Form