
बॉलीवुड डेस्क. कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप का असर बॉलीवुड पर भी पड़ा है।31 मार्च तक सभी फिल्मों और शोज की शूटिंग रद्द कर दी गई है।ऐसे में बॉलीवुड सेलेब्स अपना खाली समय अपने परिवार के साथ बिता रहे हैं और घर के काम निपटा रहे हैं।दीपिका पादुकोण इस खाली समय में भी प्रोडक्टिव रहने की कोशिश कर रही हैं इसलिए उन्होंने घर के काम निपटाए।
दीपिका ने क्लीन की वार्डरोब: दीपिका ने साफ-सफाई में समय बिताया।उन्होंने इसकी जानकारी इंस्टाग्राम पर देते हुए एक तस्वीर शेयर की और लिखा, कोविड-19 के समय में कुछ प्रोडक्टिविटी, वार्डरोब की सफाई कर रही हूं।तस्वीर में उनके कपड़ेहैंगर में लगे दिखाई दे रहे हैं।
कोरोना के चलते टाला था फ्रांस टूर: इससे पहले दीपिका ने कोरोनावायरस के चलते अपना फ्रांस टूर रद्द कर दिया था।उन्हें लग्जरी फैशन हाउस लुइ विट्टों ने पेरिस फैशन वीक में हिस्सा लेने के लिए इनवाइट किया था लेकिन कोरोनावायरस के चलते वह वहां नहीं गईं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/3a5yREw
March 16, 2020 at 11:14AM
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2w9P3Gg