बॉलीवुड डेस्क. कोरोनावायरस के चलते देश में 21 दिन का लॉकडाउन घोषित हो चुका है। इस दौरान लोगों को घर में रहने की सलाह दी जा रही है। बॉलीवुड सेलेब्स भी अपनी तरफ से लोगों को जागरूक करने की हर कोशिश कर रहे हैं। अक्षय कुमार भी लगातार सोशल मीडिया के जरिए फैन्स से घर में रहने की बात कह रहे हैं। हाल ही में अक्षय ने एक इंटरव्यू में लॉकडाउन को लेकर कई सारी बातें कही हैं। साथ ही उन्होंने लॉकडाउन के चलते अपने वर्किंग पैटर्न पर भी बातें शेयर की हैं।
अक्षय ने कहा, 'भगवानबिग बॉस है': अक्षय ने रेडियो नशा नाम के होम टॉकीज सेगमेंट को दिए इंटरव्यू में कहा, 'ये बहुत जरुरी है कि हम सब घर पर रहें, थोड़ा टाइम बिता लेते हैं छोटे-छोटे वीडियो बना लेते हैं। आपका फोन आने के पहले एक वीडियो कॉल पर था एक डायरेक्टर और राइटर के साथ। हम वीडियो कॉल पर पूरी स्क्रिप्ट पढ़ रहे होते हैं, किसी को बुलाते नहीं, किसी को मैं बुलाता नहीं क्योंकि आ नहीं सकते, आना ही नहीं चाहिए।'
अक्षय ने आगे कहा, 'निजी तौर पर मिल कर बात होती है वो वीडियो कॉल पर नहीं हो सकती लेकिन तकनीक का फायदा उठाना चाहिए। आपने वो खेल देखा है? बिग बॉस, सलमान खान का जो शो आता है? मेरे ख्याल से भगवान जो है वो बिग बॉस है और उसने बोला है कि सब अपने घर पर रहेंगे। बिग बॉस चाहते हैं तो अपने घर पर ही रहना पड़ता है। जो घर पर रहता है वो विनर बनता है। बीवी-बच्चों के साथ रहें, अपने हाइजीन का ध्यान रखें, अब तो बस ये ही कह सकता हूं कि चुपचाप घर में बैठे रहो, हिलो-डुलो मत,सबसे जरुरी है सेहत का ध्यान रखना। ऐसे वक्त पर इंसान सेहत का ध्यान छोड़ देता है।'
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/2xFXeKG
April 01, 2020 at 08:35AM
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3au0F5T