
बॉलीवुड डेस्क. वेटरन एक्ट्रेस दीप्ति नवल ने रविवार (1 मार्च) को सोशल मीडिया पर एक महिला की तस्वीर शेयर की और उन्हें ढूंढने में लोगों से मदद मांगी। नवल के मुताबिक ये तस्वीर उनकी एक शिक्षिका की है, जो सालों पहले अमृतसर के एक स्कूल में उन्हें हिंदी पढ़ाया करती थीं। अपनी पोस्ट में नवल ने बताया कि वे बहुत सी बातों के लिए उनका शुक्रिया अदा करना चाहती हैं।
अपनी इंस्टा पोस्ट में दीप्ति ने लिखा, 'अमृतसर के सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल में मुझे हिंदी पढ़ाने वाली शिक्षिका मिस सुदेश को ढूंढ रही हूं। क्या कोई उन्हें ढूंढने में मेरी मदद कर सकता है। उनके बारे में मुझे सिर्फ इतना पता है कि वे अपने परिवार के साथ चंडीगढ़ में रहती हैं। कुछ साल पहले उनकी बेटी से मेरी बात हुई थी। मुझे नहीं पता कि शादी के बाद उनका नाम क्या हो गया है, जैसे श्रीमती...। अगर आपको कोई सुराग मिले तो मुझे जरूर बताएं। मुझे बहुत सारी बातों के लिए उन्हें धन्यवाद कहना है।'
यूजर ने फेसबुक पर पोस्ट करने की सलाह दी
नंदिनी कृष्णा नाम की एक यूजर ने नवल को सलाह देते हुए कहा, 'हाय मैम, कृपया इसे फेसबुक पर पोस्ट करें। फेसबुक की पहुंच (रीच) बहुत ज्यादा है, यहां तक कि उसे आप सीधे अपने स्कूली दोस्तों को भी टैग कर सकती हैं। इससे काफी मदद मिलेगी। मैंने अपनी मां के सहपाठियों से भी इसी तरह संपर्क किया था, जबकि उनमें से कोई भी मेरी फ्रेंडलिस्ट में भी नहीं था। वो 45 साल बाद उनके संपर्क में आई थीं। आशा है यह सुझाव आपकी मदद करेगा।'
अन्य कई यूजर्स ने भी सलाहदी
उमाशंकर नाम के एक यूजर ने लिखा, 'मैं फेसबुक के माध्यम से ही अपने सर्वकालिक पसंदीदा शिक्षकों को ढूंढ सका। मेरा तो अकाउंट भी नहीं था, लेकिन मेरे बेटे ने मुझे सुझाव देते हुए कहा कि यही सबसे अच्छा तरीका होगा। मेरी पोस्ट पर उसकी पोती की नजर पड़ी और उसने जवाब दिया।' वहीं सुमन दीक्षित नाम के एक यूजर ने बताया कि फेसबुक की मदद से ही वो करीब 20 साल बाद अपने एक पुराने दोस्त को ढूंढ सका था और ये काफी संतुष्टि देने वाला था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/2TcNGPU
March 02, 2020 at 04:43PM
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2PB3YQg