भतीजे के निधन पर सलमान ने लिखा- 'तुम्हे हमेशा प्यार करता रहूंगा', यूलिया समेत कई सेलेब्स ने जताया शोक

बॉलीवुड डेस्क. सलमान खान के भतीजे (बुआ के बेटे के बेटे) अब्दुल्लाह खान का मुंबई में निधन हो गया है। 38 साल के अब्दुल्लाह बॉडी बिल्डर थे और बॉलीवुड में उनकी अच्छी पकड़ थी। रिपोर्ट्स की मानें तो फेंफडों के संक्रमण से जूझ रहे थे। उनके निधन पर कई बॉलीवुड सेलेब्स ने शोक जताया है। सलमान ने सोशल मीडिया पर अब्दुल्लाह के साथ वाली एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, "तुम्हे हमेशा प्यार करता रहूंगा।"

सलमान की करीबी दोस्त यूलिया वंतूर ने अब्दुल्लाह का एक विचार साझा करते हुए लिखा है, "जैसा कि तुम कहते थे- 'हम गिरते हैं, हम टूटते हैं, हम असफल होते हैं, लेकिन हम फिर उठते हैं, ठीक होते हैं, जीत जाते हैं।" अबा तुम बहुत जल्दी चले गए।"

##

अभिनेता राहुल देव ने श्रद्धांजलि देते हुए लिखा है, "दिली संवेदना और प्रार्थना..."

##

विंदू दारा सिंह ने लिखा है, "अब्दुल्लाह भाई बहुत जल्दी चले गए। तुम्हारा मुस्कराहट भरा चेहरा हमेशा याद आएगा। भगवान आत्मा को शांति दे।"

##

जरीन खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अब्दुल्लाह की फोटो शेयर की है और उन्हें श्रद्धांजलि दी है।

##

सलमान की इंस्टाग्राम पोस्ट पर भी आकांक्षा पुरी, माही विज, डिएन पांडे, कमाल खान, वाहबिज दोराबजी, रश्मि देसाई और श्वेता चौधरी समेत कई सेलेब्स ने कमेंट कर अबा को श्रद्धांजलि दी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Salman Khan And Other Bollywood Celebs mourns the demise of Abdullah Khan

https://ift.tt/3dMQawL
March 31, 2020 at 11:54AM
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3ayiFMr
Previous Post Next Post

Contact Form