दिशा पटानी से सोनाली सेहगल तक अलग भाषाओं में टिक-टॉक बना रही हैं ये एक्ट्रेस

बॉलीवुड डेस्क. पूरे देश में लॉकडाउन होने से इन दिनों सभी बॉलीवुड हस्तियां इन दिनों घर पर ही हैं जिसके चलते सभी स्टार्स सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हो चुके हैं। हाल ही में कई एक्ट्रेस के मजेदार और क्रिएटिव वीडियो सामने आ रही हैं जिन्हें देखकर फैंस घर में रहकर भी एंटरटेन हो रहे हैं।

खुदको बेबी बता रही हैं दिशा पटानी

दिशा पाटनी ने हाल ही में एक फॉरेन लैंग्वेज वाला टिक-टॉक वीडियो अपने इंस्टाग्राम शेयर किया है। इस वीडियो में दिशा खुदको बेबी बता रही हैं। दिशा की इस वीडियो पर टाइगर श्रॉफ की मां आएशा श्रॉफ ने भी अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने इसपर स्माइली इमोजी पोस्ट की है।

लॉकडाउन में सीख रही हैं नई भाषा

एक्ट्रेस सोनाली सेहगल इन दिनों सोशल मीडिया पर लगातार पोस्ट शेयर कर रही हैं। उन्होंने हाल ही में अपना एक टिक-टॉक शेयर किया है जिसमें वो फॉरेन लैंग्वेज में डायलॉग बोल रही हैं। सोनाली के इन डायलॉग्स को समझ पाना काफी मुश्किल है। इस वीडियो के साथ सोनाली ने लिखा, ‘लॉकडाउन के चलते में नई भाषा की कोशिश कर रही हूं। क्या आप समझ सकते हैं कि मैं क्या बोल रही हूं’।

##

एवरग्रीन गानों पर चित्रांग्धा का जलवा

दिशा और सोनाली के अलावा एक्ट्रेस चित्रांग्धा भी टिक-टॉक एप्प पर लोगों का दिल जीत रही हैं। हाल ही में उन्होंने एक वीडियो शेयर की है जिसमें वो 1958 के गाने अच्छा जी में हारी को रीक्रिएट कर रही हैं। ब्लैक एंड व्हाइट वीडियो के साथ उन्होंने लिखा, ‘मुझे दोबारा क्लासिक दौर में ले चलो’।

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Disha Patani to Sonali Sehgal These actresses are making Tik Tok in different languages

https://ift.tt/39y4iXg
March 31, 2020 at 05:07PM
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3bFHuWO
Previous Post Next Post

Contact Form