
हॉलीवुड डेस्क. एक्ट्रेस एंजलीना जॉली कोरोनावायरस को लेकर खासी चिंतित नजर आ रही हैं। हाल ही में एंजलीना अपनी बेटी विवियन के साथ शॉपिंग करती हुई नजर आईं। अंग्रेजी वेबसाइट हॉलीवुड लाइफ के मुताबिक एंजलीना कोरोना को लेकर शटडाउन से पहले जरूरी तैयारियां कर रहीं हैं।

एंजलीना को विवियन के साथ लॉस एंजेलिस में ग्रॉसरी शॉप लेजन्स नेचुरल फूड्स और विटामिन पर स्पॉट किया गया। इस दौरान मां-बेटी के हाथ में ग्रॉसरी से भरे दो भारी थैले नजर आए। विवियन, एंजलीना और एक्टर ब्रैड पिट की बेटी हैं। दोनों 2016 में अलग हो गए थे।

कोरिया में पढ़ता है बेटा मैडॉक्स
एक्ट्रेस का सबसे बड़ा बेटा मैडॉक्स दक्षिण कोरिया की एक यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहा है। बैंकॉक पोस्ट के मुताबिक साउथ कोरिया में रविवार तक 8162 लोग संक्रमित पाए गए हैं। वहीं, इस वायरस के चलते करीब 75 लोगों की मौत हो गई है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/2xwS83p
March 15, 2020 at 12:42PM
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/38OKDly