
बॉलीवुड डेस्क. कोरोना वायरस के कहर से फिल्म टेक्नीशियन्स को बचाने फिल्म इंडस्ट्री के तमाम बड़े संगठनों की मीटिंग हुई। जिसमेंफेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्पलाईज (FWICE), इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रोड्यूसर एसोसिएशन (IMPPA), वेस्टर्न इंडिया फिल्म प्रोड्यूसर एसोसिएशन (WIFPA), आईएफपीटीसी और गिल्ड के सदस्य शामिल हुए।बैठक में तय कियागया कि गुरुवार 19 मार्चसे सभी फिल्मों और टीवीशो की शूटिंग को बंद कर दिया जाए। यह प्रतिबंध31मार्च तक जारी रहेगा। इस दौरान सभी निर्माताओं को तीन दिन का मौका दिया गया है कि वह अगर देश या विदेश में कहीं भी शूटिंग कर रहे हैं तो अपनी यूनिट को वहां से वापस ले आएं।
मीटिंग में ऑल इंडिया फिल्म एम्प्लाईज काॅन्फेडरेशन के नेशनल प्रेसिडेंट और फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्पलाईज के जनरल सेक्रेटरी अशोक दुबे तथा फेडरेशन के मुख्य सलाहकार और डायरेक्टर एसोसिएशन के अशोक पंडित के अलावा इंपा के प्रेसिडेंट टी.पी.अग्रवाल , एक्जीक्यूटिव मेम्बर अभय सिन्हा और वेस्टर्न इंडिया फिल्म प्रोड्यूसर एसोसिएशन के प्रेसिडेंट संग्राम शिर्के एवं आईएफपीटीसी के जे. डी. मजीठिया, निर्माता टीनू वर्मा, प्रदीप सिंह तथा गिल्ड के पदाधिकारी आदि मौजूद थे।
30 मार्च को दोबारा होगी मीटिंग : फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्पलाईज (FWICE) में पांच लाख से ज्यादा सदस्य हैं। मीटिंग में यह भी फैसला लिया गया है किनिर्माता कोरोना वायरस से बचाव के लिए शूटिंग लोकेशन पर एहतियाती उपाय करें और सभी शूटिंग स्पॉट्सपर सैनिटाईजर और मास्क की व्यवस्था करें तथा साफ सफाई पर ध्यान दें। शूटिंग दोबारा कब शुरू होगी, इसके लिए एक बार फिर 30 मार्च को मीटिंग के बाद निर्णय लिया जाएगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
https://ift.tt/2QjwS7T
March 15, 2020 at 06:57PM
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Wj6UFl