सोशल मीडिया पर स्टार्स की मस्ती, कटरीना ने खींची टांग तो अर्जुन ने भी दिया मजेदार जवाब

बॉलीवुड डेस्क. कटरीना कैफ और अर्जुन कपूर एक-दूसरे के साथबेहतरीन बॉन्डिंग शेयर करते हैं। हाल ही में दोनों की इंस्टाग्राम पर मजेदार बातचीत देखने को मिली। दरअसल, अर्जुन ने अपनी एक तस्वीर शेयर की जिसपर कटरीना ने कमेंट किया और फिर दोनों की फनी बातचीत का सिलसिला शुरू हो गया।अर्जुन ने अपनी जो तस्वीर पोस्ट की उसमें वह चश्मा पहने हुए हैं और अपने सिर पर हाथ लगा रहे हैं जिसपर कटरीना ने चुटकी लेते हुए उनसे पूछा, क्या हुआ, क्या तुमसे कुछ खो गया? इसके जवाब में अर्जुन ने लिखा, हां कटरीना तुम्हारा नंबर खो गया है!!! प्लीज यहां बता दो न।

कटरीना का कमेंट
अर्जुन का जवाब

पहले भी दोनों खींच चुके एक-दूसरे की टांग: दोनों अक्सर एक दूसरे की इंस्टाग्राम पोस्ट पर फनी कमेंट्स करते रहे हैं। कुछ समय पहले कटरीना ने जब एक अवॉर्ड शो में परफॉर्म करने की फोटो शेयर की थी जिसमें वह चश्मा पहने दिख रही थीं तो अर्जुन ने उसपर कमेंट किया था, इसे दिन में पहनो, रात में नहीं।

कटरीना के राखी भाई हैं अर्जुन: बहुत कम लोग जानते हैं कि कटरीना और अर्जुन भाई बहन का रिश्ता शेयर करते हैं. जब अर्जुन इशकजादे से फिल्मों में एंट्री करने वाले थे तो सलमान की पहल पर कटरीना उन्हें राखी बांधने लगी थीं और यह सिलसिला अबभी जारी है। वर्क फ्रंट की बात करें तो अर्जुन इन दिनों पंजाब में रकुलप्रीत सिंह के साथ एक अनाम फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। वहीं, कटरीना की अगली फिल्म सूर्यवंशी है जिसमें वह अक्षय कुमार के अपोजिट नजर आएंगी. फिल्म 24 मार्च को रिलीज होगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Katrina Kaif trolls Arjun Kapoor on instagram asks ‘Did you lose something?His EPIC reply will crack you up

https://ift.tt/2HWzJiD
February 27, 2020 at 03:22PM
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2uArANN
Previous Post Next Post

Contact Form